
लड्डू गोपाल को बिरयानी का भोग लगाती महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है महिला ने भगवान को नॉन वेज बिरयानी का भोग लगाया जिसके चलते कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. कुछ लोग इसे चिकन तो कुछ मटन बिरयानी बता रहे हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “लड्डू गोपाल यानी कृष्ण भगवान चिकन की बिरयानी कब से खाने लगे वीडियो हुआ तेजी से वायरल.”

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
काफी सारे लोग वीडियो के साथ कही जा रही बात को सच मानते हुए इसमें दिख रही महिला को अपशब्द कह रहे हैं.
आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला मौली चक्रवर्ती हैं जिन्होंने लड्डू गोपाल को आलू-पनीर वाली वेजिटेरियन बिरयानी खिलाई थी. मौली ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने देखा कि वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि इसमें महिला ने जो प्लेट पकड़ी है, उसमें चावलों के साथ मांस नहीं बल्कि आलू और पनीर है. इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने से हमें पता लगा कि ये वीडियो 'शंपा चक्रवर्ती' नाम के यूट्यूब चैनल पर 22 नवंबर, 2023 को अपलोड किया गया था.
इसी दिन इस चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते तीन अन्य वीडियो भी अपलोड किए गए थे. इन वीडियोज में कई जगह महिला के हाथ में मौजूद प्लेट पर कैमरा जूम होता है. इनमें साफ देखा जा सकता है कि प्लेट में चावल के साथ पनीर और आलू है.

हमें 'शंपा चक्रवर्ती' नाम के इस यूट्यूब चैनल के जरिये 25 दिसंबर, 2023 को जारी किया गया एक स्पष्टीकरण भी मिला. इसमें एक महिला बताती हैं कि उनका नाम मौली चक्रवर्ती है और वायरल हो रहे वीडियो में भगवान कृष्ण को बिरयानी का भोग उन्होंने ही लगाया था. वो ये भी कहती हैं कि वो आलू-पनीर वाली वेजिटेरियन बिरयानी थी. मौली बताती हैं कि उनके घर में लड्डू गोपाल और राधारानी की बहुत सारी मूर्तियां हैं और वो उनकी सेवा करने की पूरी कोशिश करती हैं. वो कहती हैं, "मैं खुद लास्ट दो साल से नॉन वेज नहीं खाती हूं. नॉन वेज मतलब कि फिश, मीट, एग- ये सब तो आप छोड़िये, मैं प्याज, लहसुन, लाल दाल (मसूर की दाल)- कुछ भी नहीं खाती हूं, छूती तक भी नहीं हूं."
हमने देखा कि मौली ने अपने यूट्यूब चैनल पर भगवान कृष्ण को अलग-अलग व्यंजनों के भोग लगाने से जुड़े और भी कई वीडियो पोस्ट किए हैं. हमें इस चैनल पर भगवान को नॉन वेज का भोग लगाने का कोई वीडियो नहीं मिला.
हमने इस बारे में जानकारी पाने के लिए मौली को कॉल किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल वीडियो में वही हैं और वो भगवान कृष्ण को आलू-पनीर वाली बिरयानी का भोग लगा रही थीं. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में रहने वाली मौली ने आजतक को बताया, "कुछ साल पहले मैं इस्कॉन मंदिर से जुड़ी और तबसे मैंने वहां के नियम के मुताबिक नॉन-वेज खाना छोड़ दिया. हमारे घर में लड्डू गोपाल के लिए जो बनता है, हम भी वही खाते हैं." मौली ने हमें ये भी बताया कि वो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और शंपा उनकी मां का नाम है.
साफ है, वायरल वीडियो में दिख रही महिला भगवान कृष्ण को नॉन वेज नहीं, वेजिटेरियन बिरयानी खिला रही थी.