scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इस महिला ने लड्डू गोपाल को नॉन-वेज नहीं, आलू-पनीर वाली बिरयानी खिलाई थी

लड्डू गोपाल को बिरयानी का भोग लगाती महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है महिला ने भगवान को नॉन वेज बिरयानी का भोग लगाया जिसके चलते कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला मौली चक्रवर्ती हैं, जिन्होंने लड्डू गोपाल को आलू-पनीर वाली वेजिटेरियन बिरयानी खिलाई थी.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह एक महिला ने भगवान कृष्ण की मूर्ति को चिकन बिरयानी का भोग लगाया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में दिख रही महिला ने भगवान कृष्ण को आलू-पनीर वाली शाकाहारी बिरयानी का भोग लगाया था, न कि चिकन बिरयानी का.

लड्डू गोपाल को बिरयानी का भोग लगाती महिला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है महिला ने भगवान को नॉन वेज बिरयानी का भोग लगाया जिसके चलते कई लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं. कुछ लोग इसे चिकन तो कुछ मटन बिरयानी बता रहे हैं.
 
एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “लड्डू गोपाल यानी कृष्ण भगवान चिकन की बिरयानी कब से खाने लगे वीडियो हुआ तेजी से वायरल.”  

 

ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.  

काफी सारे लोग वीडियो के साथ कही जा रही बात को सच मानते हुए इसमें दिख रही महिला को अपशब्द कह रहे हैं.

आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रही महिला मौली चक्रवर्ती हैं जिन्होंने लड्डू गोपाल को आलू-पनीर वाली वेजिटेरियन बिरयानी खिलाई थी. मौली ने खुद आजतक से इस बात की पुष्टि की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कई लोग लिख रहे हैं कि इसमें महिला ने जो प्लेट पकड़ी है, उसमें चावलों के साथ मांस नहीं ​बल्कि आलू और पनीर है. इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने से हमें पता लगा कि ये वीडियो 'शंपा चक्रवर्ती' नाम के यूट्यूब चैनल पर 22 नवंबर, 2023 को अपलोड किया गया था. 

Advertisement

इसी दिन इस चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते तीन अन्य वीडियो भी अपलोड किए गए थे. इन वीडियोज में कई जगह महिला के हाथ में मौजूद प्लेट पर कैमरा जूम होता है. इनमें साफ देखा जा सकता है कि प्लेट में चावल के साथ पनीर और आलू है.  

 फैक्ट चेक

हमें 'शंपा चक्रवर्ती' नाम के इस यूट्यूब चैनल के जरिये 25 दिसंबर, 2023 को जारी किया गया एक स्पष्टीकरण भी मिला. इसमें एक महिला बताती हैं कि उनका नाम मौली चक्रवर्ती है और वायरल हो रहे वीडियो में भगवान कृष्ण को बिरयानी का भोग उन्होंने ही लगाया था. वो ये भी कहती हैं कि वो आलू-पनीर वाली वेजिटेरियन बिरयानी थी.  मौली बताती हैं कि उनके घर में लड्डू गोपाल और राधारानी की बहुत सारी मूर्तियां हैं और वो उनकी सेवा करने की पूरी कोशिश करती हैं. वो कहती हैं, "मैं खुद लास्ट दो साल से नॉन वेज नहीं खाती हूं. नॉन वेज मतलब कि फिश, मीट, एग- ये सब तो आप छोड़िये, मैं प्याज, लहसुन, लाल दाल (मसूर की दाल)- कुछ भी नहीं खाती हूं, छूती तक भी नहीं हूं."  

हमने देखा कि मौली ने अपने यूट्यूब चैनल पर भगवान कृष्ण को अलग-अलग व्यंजनों के भोग लगाने से जुड़े और भी कई वीडियो  पोस्ट किए हैं. हमें इस चैनल पर भगवान को नॉन वेज का भोग लगाने का कोई वीडियो नहीं मिला.  

Advertisement

हमने इस बारे में जानकारी पाने के लिए मौली को कॉल किया. उन्होंने हमें बताया कि वायरल  वीडियो में वही हैं और वो भगवान कृष्ण को आलू-पनीर वाली बिरयानी का भोग लगा रही थीं. पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में रहने वाली मौली ने आजतक को बताया, "कुछ साल पहले मैं इस्कॉन मंदिर से जुड़ी और तबसे मैंने वहां के नियम के मुताबिक नॉन-वेज खाना छोड़ दिया. हमारे घर में लड्डू गोपाल के लिए जो बनता है, हम भी वही खाते हैं." मौली ने हमें ये भी बताया कि वो पेशे से मेकअप आर्टिस्ट हैं और शंपा उनकी मां का नाम है.    

साफ है, वायरल वीडियो में दिख रही महिला भगवान कृष्ण को नॉन वेज नहीं, वेजिटेरियन बिरयानी खिला रही थी.     

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement