scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नमाज पढ़ने के लिए नहीं बल्कि मधुमक्खियों से बचने के लिए मैदान पर लेटे थे वेस्टइंडीज-श्रीलंका के खिलाड़ी

वायरल वीडियो में पहले कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए अचानक नमाज पढ़ने बैठ जाते हैं. फिर एक इंटरनेशनल मुकाबले का वीडियो आता है जिसमें गेंदबाजी के लिए जाता हुआ बॉलर अचानक नीचे बैठ जाता है, फिर विकेट कीपर बैठता है और इसके बाद बल्लेबाज भी जमीन पर झुक जाता है. इस वीडियो पर लिखा हुआ है ‘अल्लाह हू अकबर’.   

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इंटरनेशनल क्रिकेट मुकाबले के दौरान वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाड़ियों ने मैदान पर नमाज अदा की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो एंटीगा में खेले गए वनडे मुकाबले का है. इस मैच के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. इसके चलते खिलाड़ी मैदान पर लेट गए थे.

खेल के मैदान में इस्लाम को मानने वाले खिलाड़ियों के नमाज अदा करने की खबरें कभी-कभी सुनने को मिल जाती हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ कहा जा रहा है कि एक इंटरनेशनल मैच में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाड़ी एक चलते हुए मुकाबले में  अचानक नमाज पढ़ने बैठ गए.

इस वीडियो में पहले कुछ बच्चे क्रिकेट खेलते हुए अचानक नमाज पढ़ने बैठ जाते हैं. फिर एक इंटरनेशनल मुकाबले का वीडियो आता है जिसमें गेंदबाजी के लिए जाता हुआ बॉलर अचानक नीचे बैठ जाता है, फिर विकेट कीपर बैठता है और इसके बाद बल्लेबाज भी जमीन पर झुक जाता है. इस वीडियो पर लिखा हुआ है ‘अल्लाह हू अकबर’.    

एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को बतौर रील शेयर करते हुए लिखा, 'अल्लाह हू अकबर, अल्लाह का चमत्कार.' 

सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहे क्रिकेट खिलाड़ियों के अचानक से झुकने की वजह उनका नमाज पढ़ना नहीं बल्कि मैदान पर मधुमक्खियों का हमला था. इसके चलते ये मैच कुछ देर रुका भी था. ये मैच साल 2021 वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच एंटीगा में खेला गया था.    

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?   

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर यह हमें ट्विटर पर मिला.

14 मार्च, 2021 को अपलोड हुए इस वीडियो में बताया गया है कि कैसे वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच मुकाबले के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया था. 43 सेकेंड के इस  वीडियो में फील्डिंग कर रहे वेस्टइंडीज के सभी खिलाड़ी मैदान पर अचानक से लेट जाते हैं. कीवर्ड सर्च के जरिए हमें कुछ मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक 14 मार्च, 2021 को एंटीगा में वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले गए तीसरे वनडे मुकाबले को मधुमक्खियों के हमले के वजह से कुछ देर के लिए रोकना पड़ा था.   

मीडिया रिपोर्ट

साफ है, मधुमक्खियों की वजह से मैदान में लेटे खिलाड़ियों के वीडियो के एक हिस्से को धर्मिक एंगल के साथ वायरल किया जा रहा है.   

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement