सोशल मीडिया पर चेन स्नेचिंग का एक हैरान कर देने वाला वीडियो खूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में एक महिला जैसे ही स्कूटी से अपने घर के अंदर आती हैं, एक चोर आकर उनकी चेन खींच कर फरार हो जाता है. सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये घटना उत्तर प्रदेश के मथुरा की है.
20 सितंबर को अमर उजाला समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस वीडियो को मथुरा का बताया गया है. वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, 'बदमाशों का दुस्साहस देखिए, मथुरा में घर के अंदर से महिला से चेन लूटकर ले गए'.

मगर आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो यूपी के मथुरा का नहीं है बल्कि हरियाणा के पंचकुला का है. चेन स्नेचिंग की ये घटना 13 सितंबर 2024 की है.
कैसे बता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 15 सितंबर 2024 को न्यूज18 पंजाब के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई एक वीडियो रिपोर्ट में मिला. रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 13 सितंबर को चंडीगढ़ से सटे शहर पंचकुला में हुई है. सीसीटीवी फुटेज में भी घटना की तारीख 13 सितंबर 2024 देखी जा सकती है.
रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि स्कूटी पर सवार महिला का पीछा चोर काफी समय से कर रहे थे और जब वो अपने घर के अंदर पहुंचीं, तब एक चोर ने आकर उनकी चेन खींच ली जैसा कि वायरल वीडियो में नजर आ रहा है. महिला की चीख सुन कर उनके पति बाहर आये थे मगर वो चोरों को पकड़ने में नाकामयाब रहे.
कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़े सक्रीनग्रैब्स हिंदुस्तान टाइम्स की 15 सितंबर को छपी एक रिपोर्ट में भी मिले. इस रिपोर्ट में बताया गया कि ये घटना 13 सितबंर को पंचकुला के सेक्टर 17 में हुई थी.
पीड़ित महिला का नाम मीनाक्षी गुप्ता है और जिस समय ये घटना हुई तब वे अपने बेटे को स्कूल से लेकर घर आई थीं. मीनाक्षी ने भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 304 के तहत पंचकुला के सेक्टर 14 थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. रिपोर्ट लिखे जाने तक चोरी करने वालों की गिरफ्तारी नहीं हुई थी.

साफ है, पंचकुला में 13 सितंबर को घर के अंदर हुई चेन स्नेचिंग की घटना के वीडियो को मधुरा का बताकर शेयर किया जा रहा है.
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)