scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: यूपी की दो महीने पुरानी आत्महत्या की घटना लॉकडाउन से जोड़कर वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एक मां ने भुखमरी से तंग आकर अपनी चार बेटियों के साथ आमहत्या कर ली.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फतेहपुर में लॉकडाउन के दौरान एक मां ने भुखमरी से तंग आकर अपनी चार बेटियों के साथ आमहत्या कर ली.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये घटना फतेहपुर की ही है लेकिन दो महीने से ज्यादा पुरानी है. उस समय देश में लॉकडाउन नहीं चल रहा था.

देश में चल रहे लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर एक विचलित कर देने वाली तस्वीर खूब वायरल हो रही है. तस्वीर में एक महिला सहित पांच लोगों को जमीन पर आंख बंद किए हुए लेटे देखा जा सकता है. दावा किया जा रहा है कि लॉकडाउन के दौरान एक मां ने भुखमरी से तंग आकर अपनी चार बेटियों के साथ आमहत्या कर ली. इस घटना को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर का बताया जा रहा है.

1_040620073301.png

पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच?

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा आधा सच है. ये घटना फतेहपुर की ही है लेकिन दो महीने से ज्यादा पुरानी है. उस समय देश में लॉकडाउन नहीं चल रहा था.

Advertisement

फोटो के साथ दिए कैप्शन में लिखा है- "उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला में lack डाउन के दौरान एक मां ने भूख मरी से तंग आकर अपनी चार बेटियों के साथ जहर खाकर आत्म हत्या कर ली. अब देश में गरीबों का यह हाल हो चुका है और सरकारें जमीनी हकीकत से अलग हटकर लंबी-लंबी कागजी घोषणाएं कर रही है."

फेसबुक पर कई लोगों ने इस तस्वीर को लॉकडाउन के दौरान की बताकर शेयर किया है.

AFWA की पड़ताल

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें कुछ वेबसाइट के लिंक मिले, जहां इस तस्वीर को 2 फरवरी, 2020 को इस्तेमाल किया गया था. इसी तारीख के आसपास कुछ लोगों ने भी इस तस्वीर को फेसबुक पर पोस्ट किया था.

कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें इस घटना को लेकर कई खबरें भी मिल गईं. खबरों के मुताबिक, ये घटना 1 फरवरी को फतेहपुर में हुई थी जब एक महिला ने पति से झगड़ा होने के बाद अपनी चार बेटियों के साथ मिलकर जहर खा लिया था.

एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से इलाके में सनसनी मच गई थी. बताया गया था कि पूरे परिवार के पालन पोषण का खर्च महिला ही चला रही थी. महिला का पति अक्सर उसके साथ मारपीट करता था. इन्हीं सब से तंग आकर उसने अपनी बेटियों के साथ आत्महत्या कर ली.

Advertisement

पड़ताल में ये बात साफ़ होती है कि वायरल तस्वीर पुरानी है और इसका अभी चल रहे लॉकडाउन से कोई लेना देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement