scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तेलंगाना का अश्लील आइसक्रीम विक्रेता मुस्लिम नहीं है, वायरल दावे फर्जी हैं

तेलंगाना के एक आइसक्रीम विक्रेता को आइसक्रीम के ठेले पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस आइसक्रीम विक्रेता का ठेले पर खड़े होकर ‘हस्तमैथुन’ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये आइसक्रीम विक्रेता मुस्लिम है. हालांकि इस वीडियो की हकीकत कुछ और ही है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में दिखता है कि मुस्लिम आइसक्रीम विक्रेता अश्लील हरकतें करते हुए आइसक्रीम को दूषित कर रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
अश्लील हरकतें करने वाला आइसक्रीम विक्रेता का नाम कालुराम है जो कि एक हिन्दू है. उसे मुस्लिम बताने वाले दावे फर्जी हैं.

तेलंगाना के एक आइसक्रीम विक्रेता को आइसक्रीम के ठेले पर अश्लील हरकतें करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. इस आइसक्रीम विक्रेता का ठेले पर खड़े होकर ‘हस्तमैथुन’ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद तेलंगाना पुलिस ने कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार कर लिया. इस बीच कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का दावा है कि ये आइसक्रीम विक्रेता मुस्लिम है.


आइसक्रीम विक्रेता के इस अश्लील वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “तेलंगाना में एक ठेलेवाला जेहादी आतंकवादी आइसक्रीम बनाने के दौरान हस्त मै..थुन करते और अपना वीर्य आइसक्रीम में मिलाते हुवे कैमरे में कैद हुआ। ओर निभाओ भाईचारा। Nekkonda पुलिस ने आईपीसी 294 के तहत इस जेहादी पर मुकदमा दर्ज किया है।” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.


वायरल वीडियो इसी दावे के साथ एक्स पर भी शेयर किया गया है. ‘आजतक फैक्ट चेक' ने पाया कि इस आइसक्रीम विक्रेता का नाम कालुराम है, और वो एक हिन्दू है. उसे मुस्लिम बताने वाले दावे फर्जी हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल दावे के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें इंडिया टुडे की ये खबर मिली, जो 20 मार्च, 2024 को छपी थी. इस खबर के मुताबिक ये मामला तेलंगाना के वारंगल जिले का है, जहां नेक्कोंडा इलाके के आइसक्रीम विक्रेता का ये अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस आइसक्रीम विक्रेता का नाम कालुराम कुर्बिया है, जो राजस्थान का निवासी है.

Advertisement

हमने इंडिया टुडे संवाददाता अब्दुल बशीर से भी बात की. वायरल दावे के बारे में बात करते हुए अब्दुल ने बताया कि आरोपी का नाम कालुराम है और वो हिन्दू है.


इस मामले से जुड़ी अन्य खबरें देखने पर भी साफ हो जाता है कि आरोपी कालुराम मुस्लिम नहीं है.


हमने नेक्कोंडा पुलिस थाने के एसएचओ महेंद्र से भी बात की. महेंद्र ने 'आजतक' को बताया कि तेलंगाना पुलिस ने आरोपी कालुराम पर धारा 294 के तहत एफआईआर दर्ज की है. आरोपी के मुस्लिम होने के दावों का खंडन करते हुए महेंद्र ने कहा कि इस मामले का कोई धार्मिक एंगल नहीं है.

 


साफ है कि अश्लील हरकतों के आरोप में गिरफ्तार हुए आइसक्रीम विक्रेता कालुराम को मुस्लिम बता कर फर्जी दावे किए जा रहे हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement