scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: ग्लैमरस बेली डांसर की फोटो को एडिट करके उसमें लगा दिया गया स्मृति ईरानी का चेहरा

दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल हो रही है जिसमें स्मृति कथित तौर पर बेहद ग्लैमरस कपड़ों में नजर आ रही हैं. इंडिया टुडे ने अपनी रिसर्च में पाया कि ये फोटो फेक है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये तस्वीर महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की है.  
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये फोटो नकली है. असली तस्वीर एक बेली डांसर की है जिसमें एडिटिंग के जरिये स्मृति ईरानी का चेहरा लगा दिया गया है.

आगामी फिल्म 'पठान' के एक गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा बिकिनी पहनने को लेकर कई दिनों से विवाद चल रहा है. कई लोग इस फिल्म के बहिष्कार का अभियान भी चला रहे हैं. इधर हाल ही में कुछ लोगों ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी की भगवा कपड़ों में कैटवॉक करते हुए एक ग्लैमरस फोटो शेयर की और उन पर तंज कसा. 

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक दूसरी फोटो भी वायरल हो रही है जिसमें स्मृति कथित तौर पर बेहद ग्लैमरस कपड़ों में नजर आ रही हैं. एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, "अंधभक्तों की मम्मी, बहुत मेहनत बाद ये pick हाथ लगी है!!". इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

 
फाइल फोटो

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये फोटो नकली है. असली फोटो एक बेली डांसर की थी जिसका चेहरा हटा कर वहां एडिटिंग के जरिये स्मृति का चेहरा लगा दिया गया. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें ट्रैवेल वेबसाइट 'ट्रिप एडवाइजर' पर मिली. जहां वायरल फोटो ब्लैक एंड व्हाइट है, वहीं यहां मौजूद फोटो रंगीन है. साथ ही, यहां दिख रही महिला स्मृति ईरानी नहीं बल्कि कोई और हैं. यहां बताया गया है कि इस फोटो में दिख रही महिला एक बेली डांसर हैं. ये भी लिखा है कि ये नजारा तुर्की के 'Club Exelsior' में हुए 'टर्किश बीबीक्यू नाइट' नाम के आयोजन का है. दोनों तस्वीरों की तुलना करने पर उनके बीच की समानता साफ तौर पर देखी जा सकती है. 

Advertisement

फाइल फोटो

इससे पहले भी कई बार तस्वीरों को एडिट करके उनके जरिये भ्रम फैलाया जा चुका है. ऐसी कुछ तस्वीरों से जुड़े फैक्ट चेक आप यहां और यहां पढ़ सकते हैं. 

(इनपुट: आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement