scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राणा सांगा विवाद को लेकर MP में नहीं लगे 'गोली मारो सालों को' जैसे नारे, ये वीडियो कहीं और का है

राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी के बाद 'गोली मारो सालों को' के नारे लगाती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. वीडियो के अंदर लिखा है, "राणा सांगा के सम्मान के लिए क्षत्रिय बंधु मध्यप्रदेश". हालांकि, आज तक के फैक्ट चेक में इस वीडियो की सच्चाई कुछ और पता चली है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये मध्य प्रदेश का वीडियो है, जहां हाल ही में लोगों ने राणा सांगा विवाद को लेकर एक विशाल रैली निकाली.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये राजस्थान के उदयपुर का वीडियो है, जो कम से कम साल 2023 से इंटरनेट पर मौजूूद है.

राणा सांगा पर समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन की विवादित टिप्पणी के बाद 'गोली मारो सालों को' के नारे लगाती भीड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.  

वीडियो में लोगों की भारी भीड़ किसी सड़क से गुजरते हुए नारेबाजी कर रही है. वहीं, सड़क किनारे खड़े कुछ लोग अपने फोन से वीडियो बना रहे हैं. वीडियो के अंदर लिखा है, "राणा सांगा के सम्मान के लिए क्षत्रिय बंधु मध्यप्रदेश".

कई लोग इस वीडियो को मध्य प्रदेश में राणा सांगा विवाद को लेकर निकाली गई रैली का समझ रहे हैं और 'राजपूताना एकता जिंदाबाद' जैसे कमेंट कर रहे हैं.  

Fact Check 2nd

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि न तो ये वीडियो मध्य प्रदेश का है, और न ही इसका राणा सांगा विवाद से कोई लेना-देना है. ये राजस्थान के उदयपुर का वीडियो है जो कम से कम 2023 से इंटरनेट पर मौजूूद है.  

दुकानों के बोर्ड से मिला सुराग

वायरल वीडियो में कुछ दुकानों के बोर्ड नजर आ रहे हैं, जिनमें से दो पर 'सदरी वाला' और 'एस एस डिस्ट्रिब्यूटर्स' लिखा हुआ है. गूगल मैप्स पर ये नाम सर्च करने पर हमें पता लगा कि ये राजस्थान के उदयपुर जिले का बापू बाजार इलाका है. इस इलाके की कुछ और दुकानें भी वायरल वीडियो में दिख रही हैं.

Advertisement

Fact Check 3rd

वीडियो वाली जगह का गूगल स्ट्रीट व्यू नीचे देखा जा सकता है. 

इतनी बात तो यहीं साबित हो जाती है कि वीडियो मध्य प्रदेश का नहीं, बल्कि राजस्थान के उदयपुर का है.

कब का है ये वीडियो?  

कीवर्ड सर्च के जरिये हमें पता लगा कि इसे दिसंबर 2023 में कुछ लोगों ने शेयर किया था. साथ ही, लिखा था कि ये राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या के बाद उदयपुर में हुए विरोध प्रदर्शन का वीडियो है.

Fact Check 4th

गौरतलब है कि 5 दिसंबर 2023 को जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इसके विरोध में राजस्थान में कई जगह विरोध प्रदर्शन हुए थे.

लोकल न्यूज रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस दौरान उदयपुर में कई ऐसे विरोध प्रदर्शन हुए थे जिनमें 'सुखदेव के हत्यारों को, गोली मारो सालों को' जैसे नारे लगे थे.

वायरल वीडियो में भी लोग यही नारा लगा रहे हैं. हालांकि, हम ये बात पक्के तौर पर नहीं कह सकते कि ये वीडियो दिसंबर 2023 का ही है.

इससे पहले जून 2022 में कन्हैया लाल नाम के टेलर की हत्या के बाद भी उदयपुर में इस तरह के विरोध प्रदर्शन हुए थे, जिनमें 'देश के गद्दारों को, गोली मारो सालों को' जैसे नारे लगे थे. ये वीडियो उन प्रदर्शनों से संबंधित भी हो सकता है. लेकिन, इतनी बात पक्की है कि इस वीडियो का राणा सांगा को लेकर फिलहाल चल रहे विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement