scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: एटीएम में चूहों ने कुतर डाले 12 लाख रुपये के नोट? खबर है दो साल पुरानी

तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि गुवाहाटी के एक एटीएम में चूहों ने तकरीबन 12 लाख रुपये की कीमत के 2000 और 500 रुपये के नोटों को कुतर दिया है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चूहों ने गुवाहाटी के एक एटीएम में तकरीबन 12 लाख रुपये की कीमत के 2000 और 500 रुपये के नोटों को कुतर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये मामला अभी का नहीं, बल्कि जून, 2018 का है जब असम के तिनसुकिया जिले में चूहों ने एक एटीएम में तकरीबन 12 लाख रुपये के नोट कुतर दिए थे.

सोशल मीडिया पर दो तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं, जिसमें एक मशीन में बड़ी मात्रा में नोटों की कतरन नजर आ रही हैं. तस्वीरों के साथ दावा किया जा रहा है कि गुवाहाटी के एक एटीएम में चूहों ने तकरीबन 12 लाख रुपये की कीमत के 2000 और 500 रुपये के नोटों को कुतर दिया है.

Khusendra Sharma नाम के एक फेसबुक यूजर ने इन तस्वीरों को पोस्ट करते हुए लिखा है, “एक चौंका देने वाली ब्रेकिंग न्यूज, गुवाहाटी में एक एटीएम मशीन में 19 मई को 29,84,000 रुपये में डाले गए थे. एक दिन बाद ही, तकनीकी खराबी के कारण, मशीन 20 मई से 10 जून तक बंद रही. जब 11 जून को मशीन को सही करने के लिए खोला गया, तो हर कोई चौंक गया. मशीन के अंदर लगभग 12 लाख 38 हजार रुपये की कीमत के 500 और 2000 रुपये के नोटों को चूहों ने कुतर दिया था. #IndiaFightsCorona #SocialDistancing”.

Advertisement

1_062620083854.png

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि ये खबर तो सही है, लेकिन दो साल पुरानी है. ये घटना 2018 में असम के तिनसुकिया जिले में स्थित एसबीआई के एटीएम में हुई थी. वायरल पोस्ट में कोरोना वायरस से जुड़े हैशटैग का इस्तेमाल होने से ऐसा लग रहा है कि ये घटना हाल फिलहाल में हुई हो. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

तस्वीरों को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी कई खबरें मिलीं. जून, 2018 में प्रकाशित हुई इन खबरों के मुताबिक, यह घटना असम के तिनसुकिया जिले की है.

एनडीटीवी के मुताबिक, “तकनीकी खराबी आने के कारण ये एटीएम करीबन 20 दिन से बंद था. जब 11 जून, 2018 को मशीन ठीक करने के लिए टेक्नीशियन ने मशीन को खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गईं. चूहे 12 लाख रूपये से ज्यादा के नोटों को कुतर चुके थे. मशीन के अंदर से मरे हुए चूहे भी पाए गए थे. बैंक अधिकारियों ने बताया कि मशीन से 17 लाख रुपयों की रिकवरी भी हुई थी. असम के एक पत्रकार ने इस घटना जुड़ा एक वीडियो भी ट्वीट किया था.”

इंडिया टुडे ने भी उस समय इस घटना पर खबर छापी थी. यहां पर ये बात साफ़ होती है कि ये मामला अभी का नहीं, बल्कि दो साल पुराना है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement