scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हरियाणा पुलिस का नहीं है महिला को पीटता हुआ ये सिपाही

सोशल मीडिया पर पुलिस की पिटाई का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को हरियाणा पुलिस का बताया जा रहा है, जिसमें एक पुलिसवाला दो महिलाओं को डंडे से बुरी तरह पीट रहा है और गाली गलौज कर रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक वीडियो जिसमें हरियाणा पुलिस का एक जवान महिलाओं को डंडे से बुरी तरह पीट रहा है और गाली गलौज कर रहा है.
K B Gaikwad नाम के फेसबुक यूज़र
सच्चाई
वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले हरियाणा नहीं, बल्कि ग्वालियर, मध्य प्रदेश के हैं.

सोशल मीडिया पर पुलिस की पिटाई का एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो को हरियाणा पुलिस का बताया जा रहा है, जिसमें एक पुलिसवाला दो महिलाओं को डंडे से बुरी तरह पीट रहा है और गाली गलौज कर रहा है. महिलाएं पुलिसवाले के आगे गिड़गिड़ा रही हैं और उनके हाथों में छोटे बच्चे भी देखे जा सकते हैं. वीडियो में कुछ और पुलिसवाले भी नज़र आ रहे हैं.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हरियाणा पुलिस की शर्मनाक करतूत!इनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होनी चाहिए!"

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में दिख रहे पुलिसवाले हरियाणा के नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर के हैं. ये वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत दिनों से वायरल है.       

Advertisement

K B Gaikwad नाम के फेसबुक यूज़र ने इस पोस्ट को 3 सितंबर, 2019 को शेयर किया था. खबर लिखे जाने तक इस पोस्ट को 800 से भी ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है.

वीडियो से संबंधित कीवर्ड्स की मदद से हमें कुछ न्यूज़ रिपोर्ट्स मिलीं जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था. ये वीडियो मई, 2019 में भी जमकर वायरल हुआ था, जिसके बाद कई मीडिया संस्थानों ने इस पर खबर की थी. न्यूज़ रिपोर्ट्स में इस वीडियो को ग्वालियर रेलवे पुलिस स्टेशन के अंदर का बताया गया था.

वायरल वीडियो को लेकर ग्वालियर पुलिस ने NDTV को बताया था कि ये वीडियो करीबन दो साल पुराना है. ग्वालियर पुलिस का कहना था कि वीडियो वायरल होने के बाद ही उनकी जानकारी में आया.

दैनिक भास्कर के मुताबिक इन महिलाओं को चोरी के मामले में पकड़ा गया था.

वीडियो को लेकर हमें टाइम्स ऑफ़ इंडिया की एक रिपोर्ट भी मिली. रिपोर्ट में बताया गया है कि महिलाओं को पीट रहा सिपाही का नाम सुभाष मिश्रा है और वीडियो वायरल हो जाने के बाद उसे ससपेंड कर दिया गया था.

हालांकि, कुछ दिनों पहले हरियाणा पुलिस का भी एक वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें कुछ पुलिसवाले एक महिला को बेल्ट से मारते हुए दिख रहे थे. इस मामले में पांच पुलिसवालों को ससपेंड किया गया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement