
आपने लोगों को दो या चार पहिया वाहनों को धक्का लगाते देखा ही होगा. लेकिन क्या आपने कभी किसी हवाई जहाज को धक्का लगते देखा है? सोशल मीडिया पर एक वीडियो इस समय जमकर वायरल है जिसमें कुछ ऐसा ही दिखाई दे रहा है. वीडियो में पूरी ताकत से कुछ लोग को एक हवाई जहाज को धक्का लगाते दिख रहे हैं. वीडियो के जरिए कुछ यूजर्स ने बीजेपी सरकार पर तंज किया है और इसे इस तरह से पेश किया है जैसे ये भारत का वीडियो हो.

एक फेसबुक यूजर ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, "और कितने अच्छे दिन चाहिए भक्तो, और कितना विकास चाहिए हवाई जहाज भी धका देकर चला रहे है". इस पोस्ट को अभी तक लगभग दो हजार बार शेयर किया जा चुका है. इसी कैप्शन के साथ कुछ और लोगों ने भी इस वीडियो को फेसबुक पर पोस्ट किया है.क्या है सच्चाई? इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह भारत का नहीं बल्कि नेपाल का हाल ही का वीडियो है. असल में पिछले कुछ दिनों से यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है. इसको लेकर कई खबरें भी प्रकाशित हो चुकी हैं. "एनडीटीवी" की खबर के अनुसार, यह वीडियो 1 दिसंबर 2021 का है जब नेपाल के बाजुरा एयरपोर्ट पर लैंडिंग के दौरान इस प्लेन का पिछला टायर फट गया था. इस वजह से हवाई जहाज रनवे से हट नहीं पा रहा था. इसी वजह से एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों ने प्लेन को धक्का लगा कर रनवे से हटाया था. दरअसल, अगर हवाई जहाज को रनवे से नहीं हटाया जाता तो दूसरे विमान की लैंडिंग नहीं हो पाती. यह विमान नेपाल की "तारा एयरलाइंस" का था.
सायद हाम्राे नेपालमा मात्र होला ! pic.twitter.com/fu5AXTCSsw
— Samrat (@PLA_samrat) December 1, 2021
वीडियो को लेकर "द इंडियन एक्सप्रेस" और "द टाइम्स ऑफ इंडिया" ने भी खबरें प्रकाशित की हैं. इससे यह साफ हो जाता है कि वीडियो नेपाल का है ना कि भारत का. सरकार पर निशाना साधते हुए इसे गलत दावे के साथ साझा किया जा रहा है.