
लोकसभा चुनावों में यूपी के बाद बीजेपी को सबसे बड़ा झटका महाराष्ट्र में लगा है. राज्य की 48 लोकसभा सीटों में से 30 पर इंडिया गठबंधन को जीत हासिल हुई है.
इसी बीच, सोशल मीडिया पर किसी शख्स को चांद-तारे वाला झंडा फहराते दिखाता एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. इसे शेयर करने वालों का दावा है कि ये महाराष्ट्र के श्रीरामपुर की घटना है, जहां ‘महा विकास अघाड़ी’ के उम्मीदवार की जीत के जश्न के दौरान पाकिस्तान का झंडा लहराया गया. कुछ इसी दावे के साथ इस वीडियो को सुरदर्शन न्यूज ने भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर किया है.
एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, “श्रीरामपुर के वार्ड क्रमांक 2 यानि वेस्टन चौक इलाके में महा विकास अघाड़ी का जश्न मनाते हुए मुस्लिम समाजसेवियों ने पाकिस्तान का झंडा लहराया... दोगले नास कटे हिन्दू देखलो हाल.” ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं है, बल्कि इस्लामिक झंडा है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
हमने वायरल वीडियो को ध्यान से देखा और पाया कि ये पाकिस्तानी झंडे से काफी अलग है. सबसे पहले, पाकिस्तान के झंडे में अर्धचंद्र और तारे का आकार काफी बड़ा होता है और ये झंडे के बीच में बने होते हैं. इसके अलावा, इसमें बाईं ओर एक सफेद रंग की पट्टी भी होती है.
लेकिन वायरल वीडियो में दिख रहे झंडे में सफेद पट्टी नहीं है. इसमें चांद और तारे का प्रिंट भी काफी अलग है और ये छोटे-छोटे सफेद तारों से घिरे हुए हैं. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये झंडा पाकिस्तान का नहीं है.


ज्यादा जानकारी के लिए हमने ये पता लगाने की कोशिश की कि ये घटना कहां की है. वीडियो में हमें एक दुकान के बोर्ड पर ‘बिस्मिल्लाह पान’ लिखा दिखाई दिया. इस जानकारी की मदद से हमने गूगल मैप्स पर श्रीरामपुर में इस दुकान को खोज निकाला. वीडियो में दिख रही एक ऊंची इमारत भी हमें इस लोकेशन पर दिखाई दी. इससे ये साफ हो जाता है कि ये जगह वही है जो वायरल वीडियो में दिख रही है.

इसके बाद, घटनाक्रम और झंडे की जानकारी के लिए हमने ‘बिस्मिल्लाह पान कॉर्नर’ के मालिक से संपर्क किया. उन्होंने बताया कि ये घटना लोकसभा चुनाव के मतगणना वाले दिन की है, जब शिवसेना (उद्धव गुट) के उम्मीदवार की जीत का जश्न मनाने कई समर्थक सड़कों पर उतर पड़े थे. उन्होंने आगे पुष्टि की कि वायरल वीडियो में दिख रहा झंडा पाकिस्तान का नहीं, बल्कि इस्लामिक झंडा है जो कई धार्मिक आयोजनों के दौरान फहराया जाता है. उन्होंने बताया कि इस दौरान भगवा और इस्लामिक झंडा दोनों फहराए गए थे.
हमने इसी जगह स्थित एक अन्य दुकान ‘RJ Autoworld‘ के मालिक ऋषिकेश से संपर्क किया. उन्होंने हमें जानकारी दी कि ये घटना श्रीरामपुर के वेस्टन चौक की है, जहां शिर्डी लोकसभा से शिवसेना (यूबीटी) के उम्मीदवार भाऊसाहेब वाकचौरे की जीत का जश्न मनाने के लिए उनके समर्थक इकट्ठा हुए थे. इसी दौरान, भगवा और इस्लामिक झंडा फहराया गया. ऋषिकेश के मुताबिक, वहां पाकिस्तान का झंडा नहीं फहराया गया था.
इससे पहले भी मुंबई में शिवसेना (यूबीटी) की रैली में पाकिस्तानी झंडा फहराए जाने का भ्रामक दावा वायरल हुआ था. साफ है, शिवसेना (यूबीटी) की रैली में फहराए गए इस्लामिक झंडे को पाकिस्तानी झंडा बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.