scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: महाराष्ट्र और हिमाचल का बताकर शेयर हो रहा है पाकिस्तान में लगे ट्रैफिक जाम का वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी हाइवे पर ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि जाम का ये वीडियो महाराष्ट्र के टूरिस्ट स्पॉट खंडाला का है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को हिमाचल का भी बताकर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
एक पहाड़ी हाईवे पर लगे जाम का वीडियो जिसे कुछ लोग महाराष्ट्र के खंडाला और कुछ लोग हिमाचल प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो न तो महाराष्ट्र का है, न ही हिमाचल प्रदेश का है. दरअसल, ये वीडियो पाकिस्तान में मनशेरा इलाके की नारन और काघान घाटी का है जहां ईद के मौके पर खूब लंबा जाम लगा था.

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 25 जुलाई को एक भूस्खलन की घटना में 9 लोगों की जान चली गई. दूसरी ओर, महाराष्ट्र में भी लगातार भारी बारिश और भूस्खलन से बड़ी संख्या में मौतें हुई हैं.  इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक पहाड़ी हाइवे पर ट्रैफिक जाम में फंसे वाहनों की लंबी कतार देखी जा सकती है. दावा किया जा रहा है कि जाम का ये वीडियो महाराष्ट्र के टूरिस्ट स्पॉट खंडाला का है. कुछ यूजर्स इस वीडियो को हिमाचल का भी बताकर शेयर कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, "भारी भूस्खलन के बाद हिमाचल से लौट रहे पर्यटक". कुछ पोस्ट के आर्काइव वर्जन यहां और यहां देखे जा सकते हैं. 

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो महाराष्ट्र के खंडाला या हिमाचल प्रदेश का नहीं, बल्कि पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के मनशेरा जिले के नारन और काघान घाटी का है. ये वीडियो 24 जुलाई 2021 का है, जब लोग ईद की छुट्टी पर नारन और काघान घाटी में घूमने गए थे और भारी ट्रैफिक जाम की वजह से हजारों गाड़ियां और लोग फंस गए थे.  

कैसे पता की सच्चाई  

सबसे पहले हमने कुछ कीवर्ड्स के साथ इस वीडियो को रिवर्स सर्च किया तो हमें इस भारी ट्रैफिक जाम के बारे में कई पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट्स पर छपी खबरें मिलीं. हमें पाकिस्तान के टीवी न्यूज़ चैनल ARY न्यूज़ की एक रिपोर्ट मिली जिसमें इस वीडियो की पुष्टि करते हुए बताया गया है कि कैसे ईद के मौके पर हजारों लोग छुट्टियां मनाने नारन और काघान घाटी जा पहुंचे और फिर वहां पर्यटकों की बाढ़ आ गई जिससे भारी ट्रैफिक जाम के बाद उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा.   

Advertisement

इस वीडियो के बारे में छानबीन करने पर हमने पाया कि कई यूजर्स ने इसे हिमाचल प्रदेश का बताकर शेयर कर रहे हैं. इस वीडियो को लेकर हिमाचल पुलिस ने फेसबुक पर कहा कि सोशल मीडिया में एक फर्जी पोस्ट चल रही है जिसमें एक वीडियो को हिमाचल प्रदेश में भारी ट्रैफिक जाम दिखाते हुए प्रसारित किया जा रहा है. तथ्यों की जांच और सत्यापन किया गया है. इनमें से कोई भी तस्वीर और वीडियो हिमाचल प्रदेश से संबंधित नहीं है. यातायात सुचारु रूप से चल रहा है. यह वीडियो फ़र्ज़ी है. ऐसी न्यूज शेयर न करें, कानूनी कार्रवाई हो सकती है.   

यहां साफ हो जाता है कि पहाड़ पर भारी जाम में हजारों गाड़ियां फंसे होने का वीडियो न तो मुंबई के खंडाला का है, न ही हिमाचल प्रदेश का. ये वीडियो पाकिस्तान के मनशेरा इलाके के नारन और काघान घाटी का है, जहां बीती 24 जुलाई को हजारों की तादाद में लोग ईद की छुट्टी मनाने पहुंचे थे. 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement