scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: न्यूजीलैंड में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश का वीडियो, राम मंदिर से जोड़कर किया जा रहा है शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हेलिकॉप्टर क्रैश होता हुआ दिखाई दे रहा है. इस वीडियो को राम मंदिर से जोड़कर शेयर किया जा रहा है. आजतक के फैक्टचेक में ये दावा झूठा साबित हुआ है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये राम मंदिर में हाल ही में हुए हेलिकॉप्टर क्रैश का एक वीडियो है.
Social Media users
सच्चाई
ये वीडियो राम मंदिर का नहीं बल्कि 2011 में  न्यूजीलैंड में हुई एक घटना का है.

अयोध्या के राम मंदिर की चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर हेलिकॉप्टर क्रैश का एक चौंकाने वाला वीडियो काफी वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि ये राम मंदिर में हाल ही में हुई एक घटना का वीडियो है. 


वायरल वीडियो की शुरुआत में एक हेलिकॉप्टर को जमीन से काफी कम ऊंचाई पर उड़ते देखा जा सकता है. चंद सेकेंड बाद हेलिकॉप्टर किसी चीज से टकरा जाता है और अचानक क्रैश होकर नीचे गिर जाता है.

फाइल फोटो
राम मंदिर के संदर्भ में ये वीडियो इंस्टाग्राम और फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है. 22 जनवरी, 2023 के एक ऐसे ही इंस्टाग्राम पोस्ट को खबर लिखे जाने तक लगभग 90 हजार बार शेयर किया जा चुका था.

जहां कुछ लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं कि ये भारत का नहीं है वहीं कुछ इसके साथ किए जा रहे दावे को सच भी मान रहे हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो राम मंदिर का नहीं बल्कि साल 2011 में न्यूजीलैंड में हुई एक घटना का है.

Advertisement

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस घटना का दूसरे एंगल से शूट किया हुआ वीडियो कई मीडिया रिपोर्ट्स में मिला. बीबीसी की 23 नवंबर, 2011 को छपी एक रिपोर्ट में बताया गया है कि न्यूजीलैंड के ऑकलैंड के तट पर ये हेलिकॉप्टर एक क्रिसमस ट्री खड़ा करने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान हेलिकॉप्टर के ब्लेड्स उधर लगे केबल में फंस गए. इससे हेलिकॉप्टर का संतुलन बिगड़ा और वो नीचे गिर गया.


खबर में बताया गया है कि हेलिकॉप्टर उड़ा रहे पायलट को गंभीर चोटें नहीं आई थीं. इस हादसे के बारे में उस समय “स्काई न्यूज”, “एनडीटीवी”  और “एबीसी न्यूज” ने भी खबरें छापी थीं. इन खबरों में भी वीडियो को ऑकलैंड का बताया गया है.   

  साफ है, न्यूजीलैंड के 12 साल से ज्यादा पुराने वीडियो को राम मंदिर का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement