scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: राष्ट्रगान बजता रहा और कुर्सी पर बैठ गए पीएम मोदी? ये है वायरल दावे की सच्चाई

वीडियो में मंच पर पीएम के साथ अमित शाह, जेपी नड्डा, नवीन पटनायक जैसे कई अन्य नेताओं को देखा जा सकता है. वीडियो की शुरूआत में राष्ट्रगान की धुन सुनाई दे रही है और सब नेता खड़े नजर आ रहे हैं. कुछ ही सेकंड बाद पीएम जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं. ये देखकर कुछ लोग उन्हें खड़े होने के लिए कहते हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में शपथग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही कुर्सी पर बैठ गए.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
पीएम मोदी राष्ट्रगान पूरा होने के बाद ही बैठे थे. राष्ट्रगान के बाद बजने वाली धुन “वंदे उत्कल जननी” है जो ओडिशा का राज्यगान है. मोदी इसके लिए भी खड़े हुए थे.

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ओडिशा में शपथग्रहण समारोह के दौरान राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही कुर्सी पर बैठ गए?  ये दावा करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है. 

वीडियो में मंच पर पीएम के साथ अमित शाह, जेपी नड्डा, नवीन पटनायक जैसे कई अन्य नेताओं को देखा जा सकता है. वीडियो की शुरूआत में राष्ट्रगान की धुन सुनाई दे रही है और सब नेता खड़े नजर आ रहे हैं. कुछ ही सेकंड बाद पीएम जनता के सामने हाथ जोड़ते हैं और कुर्सी पर बैठ जाते हैं. ये देखकर कुछ लोग उन्हें खड़े होने के लिए कहते हैं.

सोशल मीडिया यूजर्स कह रहे हैं कि राष्ट्रगान खत्म होने से पहले ही पीएम कुर्सी पर बैठ गए. वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “बैठने की इतनी जल्दी है कि राष्ट्रगान खत्म भी नहीं हुआ और सत्ता की सनक मे कुर्सी को हीं सब कुछ मान बैठा आदमी बीच मे हीं बैठ गया!!”. खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को करीब 3 लाख लोग देख चुके थे. इसी दावे के साथ ये वीडियो फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. ऐसे एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो के साथ भ्रामक दावा किया जा रहा है. पीएम मोदी राष्ट्रगान पूरा होने के बाद ही बैठे थे. 

कैसे पता चली सच्चाई?

मोहन चरण माझी ने ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ 12 जून 2024 को ली थी. हमें शपथ समारोह का पूरा वीडियो आजतक के यूट्यूब चैनल पर मिला. वायरल वीडियो वाले हिस्से को 23 वे मिनट पर देखा जा सकता है.

  

हमने देखा कि राष्ट्रगान के दौरान पीएम मोदी सभी नेताओं सहित मंच पर खड़े थे. राष्ट्रगान पूरा होने के बाद उन्होंने जनता के सामने हाथ जोड़े और बैठ गए. उनके साथ कुछ अन्य नेता भी अपनी-अपनी कुर्सियों पर बैठ गए. लेकिन इसके चंद सेकंड बाद कोई दूसरी धुन बजने लगी, जिसके लिए अमित शाह और कुछ अन्य नेताओं ने पीएम मोदी से खड़े होने के लिए कहा, और वो तुरंत खड़े हो गए. 

आजतक की वीडियो रिपोर्ट में बताया गया है कि राष्ट्रगान के बाद ओडिशा का राज्यगान "वंदे उत्कल जननी" की धुन बजाई गई थी. समारोह के वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि राज्यगान पूरा होने तक पीएम सभी नेताओं सहित खड़े थे और राज्यगान पूरा होने पर ही वो बैठे.

मोहन चरण माझी ने ओडिशा के भुवनेश्वर में दो डिप्टी सीएम और 13 मंत्रियों के साथ शपथ ली थी. इस दौरान बीजेपी के कई नेता, कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी पहुंचे थे. ओडिशा में पहली बार बीजेपी की सरकार बनी है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement