
धनतेरस और दिवाली की धूमधाम के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इसमें हिजाब पहने एक महिला को अपने कपड़ों के अंदर से कई सारे पैकेट्स निकाल कर एक टोकरी में रखते हुए देखा जा सकता है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि ये वीडियो भारत का है और ये घटना धनतेरस त्योहार के दिन हुई है. दावे के मुताबिक, ये एक मुस्लिम महिला है जिसने एक दुकान से चोरी की और पकड़े जाने पर दुकानदार ने उसकी तलाशी लेने के दौरान सारा सामान बरामद किया.
वायरल वीडियो को एक्स और फेसबुक पर शेयर करते हुए महिला पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है. ऐसे ही एक पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो न तो धनतेरस का है और न ही भारत का है. ये इंडोनेशिया का जुलाई 2021 का वीडियो है, जब इस महिला को चोरी करते हुए पकड़ा गया था.
कैसे पता चली सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसके स्क्रीनशॉट इंडोनेशियाई भाषा की कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिले. ये सभी खबरें जुलाई 2021 की हैं. इंडोनेशिया के न्यूज पोर्टल डेटिक न्यूज की 12 जुलाई, 2021 की खबर में बताया गया है कि 10 जुलाई को इस महिला को वेस्ट जावा प्रांत के बुंगुरसरी जिले के एक सुपरमार्केट में चोरी करते हुए पकड़ा गया था.
इंडोनेशिया के ही न्यूज पोर्टल Tribunnews ने इस घटना पर एक वीडियो रिपोर्ट की थी जिसमें हमें वायरल वीडियो भी मिला. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, इस महिला को डेरिस नाम के सिक्योरिटी गार्ड ने खरीदारी करते वक्त चॉकलेट और अन्य खाने की सामग्री उठाते हुए देखा था. लेकन जब महिला पेमेंट काउंटर पर पहुंची तो उसके पास उतना समान नहीं था. ऐसे में सुपरमार्केट स्टाफ को शक हुआ और जब महिला की तलाशी ली गई तो उसके हेडस्कार्फ और कपड़ों के अंदर से चॉकलेट और खाने के सामान के कई पैकेट बरामद हुए थे.
खबरों के अनुसार, बुंगुरसरी थाने में महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई थी मगर दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद 12 जुलाई को केस बंद कर दिया गया था.
खबरों के मुताबिक, महिला ने जो समान चुराया था उसकी कीमत करीब 12 लाख इंडोनेशियन रुपये थी. भारतीय रुपये में इसका दाम करीब 6 हजार 4 सौ रुपये है.
यहां ये भी बताना जरूरी है कि ये घटना जुलाई की है, इसलिए ये धनतेरस त्योहार का भी नहीं हो सकता.
साफ है, इंडोनेशिया में जुलाई 2021 में हुई चोरी की घटना के वीडियो को भारत का बताकर धनतेरस के संदर्भ में शेयर किया जा रहा है.