
"देख लीजिए क्या चल रहा है, खुलेआम सड़कों पर #पानी मिलाते हैं और शायद लगता है दूध के #कंटेनर में यह #थूक भी रहे हैं अब तो दूधवाला भी #सनातनी ढूंढना पड़ेगा...#थूक_जिहादी_शांतिदूत". इस कैप्शन के साथ सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में बीच सड़क पर एक लोडिंग टेम्पो खड़ा नजर आ रहा है, जिसमें दूध के कंटेनर रखे हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि एक व्यक्ति कंटेनर में अपना पूरा हाथ डाल कर दूध को मिला रहा है. ये व्यक्ति कंटेनर के एकदम नजदीक अपना मुंह भी ले जा रहा जिस वजह से पोस्ट में ये भी कहा गया है कि दूधवाला कंटेनर में थूक रहा है. देखने में ऐसा भी लगता है कि एक दूसरा आदमी दूध में थैली से पानी मिला रहा है.
वीडियो में पीछे से एक आदमी भी पंजाबी में बोल रहा है कि दूध में गंदे हाथ डाले जा रहे हैं और मिलावट हो रही है. वीडियो के कैप्शन को इस तरह से लिखा गया है कि कुछ यूजर्स वीडियो को भारत का समझ रहे हैं और और कह रहे हैं कि मुस्लिम इस देश में रहने के लायक नहीं हैं. फेसबुक और ट्विटर पर कई लोगों ने वीडियो को पोस्ट किया है.
क्या है सच्चाई?
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि इस वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो भारत का नहीं बल्कि पाकिस्तान का है. वीडियो को रिवर्स सर्च और कुछ कीवर्ड की मदद से खोजने पर हमें सोशल मीडिया और यूट्यूब पर ऐसे कई पाकिस्तानी यूजर्स मिले जिन्होंने इस वीडियो को शेयर किया था और पाकिस्तान का बताया था. कुछ पाकिस्तानी यूजर्स ने ये भी लिखा है कि वीडियो लाहौर का है.
इसके साथ ही, न्यूज मीडिया से सम्बंधित कुछ पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स और फेसबुक पेज पर भी उर्दू कैप्शन के साथ इस वीडियो को साझा किया गया है. अधिकतर यूजर्स ने इस वीडियो को 16 जून के बाद से ही शेयर करना शुरू किया है.
वीडियो में टेम्पो पर कंपनी का नाम और मॉडल "SIWA CARGO LOADER" लिखा देखा जा सकता है. SIWA एक पाकिस्तानी कंपनी() ही है जो टेम्पो, रिक्शा, ऑटो पार्ट्स आदि बनाती है. इस तरह के टेम्पो के यूट्यूब पर कई वीडियो मौजूद हैं और इन वीडियोज को ज्यादातर पाकिस्तान के लोगों ने ही अपलोड किया है. OLX पाकिस्तान की वेबसाइट पर भी इसी जैसे टेम्पो की तस्वीरें देखी जा सकती हैं.

हमें इस वीडियो से जुड़ी कोई विश्वसनीय खबर नहीं मिली. लेकिन ऊपर दिए गए सबूतों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि वीडियो पकिस्तान का है, भारत का नहीं. कुछ लोगों ने वीडियो के लाहौर के होने की बात सोशल मीडिया पर लिखी है लेकिन ये बात पुख्ता तौर पर नहीं कही जा सकती.
हालांकि, खाने-पीने की चीजों में थूकने को लेकर भारत में बीतें महीनों में कुछ मामले सामने आए थे. फरवरी में मेरठ के एक शादी समारोह का वीडियो खूब वायरल हुआ था जिसमें एक शख्स रोटी पर थूकता हुआ दिख रहा था. इस मामले में पुलिस ने नौशाद नाम के एक आदमी को गिरफ्तार किया था. इसी तरह का एक केस मार्च में दिल्ली में भी आया था.