
इंदौर के राजा रघुवंशी की मेघालय में हुई हत्या के मामले में जब उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी का नाम आरोपी के रूप में सामने आया तो हर कोई चौंक गया. इस हत्याकांड की चर्चा के बीच सोशल मीडिया पर मेघालय की एक दूसरी घटना का परेशान कर देने वाला वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें एक आदमी, स्कूली छात्रा से अभद्रता करता दिख रहा है.
वीडियो में मास्क पहने हुए एक शख्स, सीढ़ियां चढ़ती हुई स्कूली छात्रा की स्कर्ट ऊपर उठाता है. इसके बाद वो अपने मोबाइल फोन से उसका वीडियो बनाने की कोशिश करता है. छात्रा असहज हो जाती है और फिर अपनी स्कर्ट ठीक करते हुए सीढ़ियों से ऊपर चली जाती है.
कई सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि इस वीडियों में जो व्यक्ति छात्रा का वीडियो बना रहा था, वो मुस्लिम है और उसे असम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. काफी सारे लोग इस बात को सच मानते हुए मुस्लिम समुदाय के लोगों को बुरा-भला कह रहे हैं.
मिसाल के तौर पर, एक व्यक्ति ने ऐसे ही एक पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, "ये मुस्लिम जोम्बी हे इनको सीधा जन्नत भेजना चाहिए".
लेकिन, आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस मामले का आरोपी मुस्लिम नहीं, हिंदू है जिसका नाम हिमान गोगोई है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो वाली घटना के बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें इससे संबंधित कई सारी न्यूज रिपोर्ट्स मिल गईं. 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की 30 मई की खबर के मुताबिक, इस मामले का आरोपी 24-वर्षीय हिमान गोगोई है, जो असम के जोरहाट का रहने वाला है. नाम से ही पता लग रहा है कि आरोपी हिंदू है.
'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की खबर के मुताबिक, 23 मई की इस घटना के मामले में Lumdiengjri पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी. मामले की तफ्तीश के लिए 26 मई को एक स्पेशल टीम बनाई गई थी जिसकी प्रमुख, एडिशनल एसपी ऑपरेशंस Ivan B Diengdoh थीं.
28 मई को महिला सब इंस्पेक्टर Lavinia Kongwang के नेतृत्व में एक पुलिस टीम असम के जोरहाट गई थी. जोरहाट की पुलिस के सहयोग से उन्होंने Bamkukurachua नाम के गांव में छापेमारी की. छापेमारी में इस मामले का आरोपी अपने रिश्तेदार के घर से पकड़ा गया.
'द शिलॉन्ग टाइम्स' की रिपोर्ट में भी मामले के आरोपी का नाम हिमान गोगोई ही लिखा है. इस खबर के अनुसार, हिमान ने पुलिस बाजार के ड्रीमलैंड में 19 मई को एक दूसरी स्कूली छात्रा के साथ भी ऐसी ही हरकत की थी. इस मामले में उसके खिलाफ सदर पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज हुई थी.
शिलॉन्ग के डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस डीएनआर मारक ने आजतक से इस बात की पुष्टि की है कि इस मामले का आरोपी हिमान गिरफ्तार हो चुका है और वो हिंदू है. उत्तरपूर्व भारत से संबंधित खबरें कवर करने वाले 'नॉर्थ ईस्ट लाइव' के पत्रकार Moirangthem Nganbarel ने भी हमें यही बताया.
इस तरह ये बात साबित हो जाती है कि मेघालय में स्कूली छात्राओं से अभद्रता का वीडियो सांप्रदायिक दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.