scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: क्या वायरल हो रहा ये अद्भुत वीडियो कैलाश मानसरोवर का है?

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये अद्भुत वीडियो तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर का है, जिसे 18,600 फुट की ऊंचाई पर शूट किया गया है. जानिए, क्या है सच्चाई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर का अद्भुत वीडियो जिसे 18,600 फुट की ऊंचाई पर शूट किया गया है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो चीन के अलग-अलग खूबसूरत पर्यटन स्थलों को मिलाकर बनाया गया है जो कैलाश मानसरोवर से काफी दूरी पर हैं.

सोशल मीडिया पर एक तीन मिनट लंबा वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में लोगों को खूबसूरत झरनों, पहाड़ों और नदियों ने बीच मौज-मस्ती करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये अद्भुत वीडियो तिब्बत में स्थित कैलाश मानसरोवर का है, जिसे18,600 फुट की ऊंचाई पर शूट किया गया है. वीडियो में एक हिंदू धार्मिक गीत भी सुना जा सकता है.

वीडियो का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई?

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. यह वीडियो चीन के अलग-अलग खूबसूरत पर्यटन स्थलों को मिलाकर बनाया गया है. वीडियो में दिख रहीं ज्यादातर जगहें चीन के अद्भुत झरनों की हैं. इस वीडियो को गलत दावे के साथ फेसबुक पर जमकर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

fact-check_042120122755.jpg

कैसी की पड़ताल?

वीडियो में कई अलग-अलग जगहें देखी जा सकती हैं. खोजने पर पता चला कि ज्यादातर जगहें चीन में स्थित हैं. यहां पर हम कुछ स्थानों के बारे में विस्तार से जानकारी दे रहे हैं.

वीडियो की शुरुआत में जमीन पर छोटे-छोटे कई झरने बहते हुए दिख रहें हैं. रिवर्स सर्च से पता चला कि ये जगह चीन में युनान स्थित ब्लू मून वैली है. चीन के मीडिया हाउस People's Daily ने इस जगह का एक वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर भी डाला है.

jharna_042120122926.jpg

"वायरल वीडियो से लिया गया फ्रेम'

वीडियो में एक जगह पर एक विशाल झरना देखा जा सकता है, जिसे काफी ऊंचाई से शूट किया गया है. ये जगह चीन के युनान में स्थित कनमिंग वॉटरफॉल है. पिछले साल People's Daily ने इस जगह के एक वीडियो को ट्वीट भी किया था.

picture-3_042120123120.jpg

"वायरल वीडियो से लिया गया फ्रेम'

ये तस्वीर चीन के Guizhou स्थित Huangguoshu झरने की है. इसी झरने की कुछ तस्वीरें Alamy की वेबसाइट पर भी मौजूद हैं. Huangguoshu झरने के कुछ और दृश्यों को भी वायरल वीडियो में इस्तेमाल किया गया है.

4_042120123338.jpg

"वायरल वीडियो से लिया गया फ्रेम'

ये तस्वीर पूर्वी चीन में स्थित 'Jinhu Forest Park' है. इस पार्क के वीडियो को People's Daily ने पिछले साल ट्वीट किया था.

Advertisement
इसी के साथ वीडियो की कुछ और जगहें भी चीन में ही स्थित हैं और कैलाश मानसरोवर से काफी दूरी पर हैं. ये कह पाना मुश्किल है कि वायरल वीडियो में दिख रहे सारे दृश्य चीन के ही हैं, लेकिन ये बात साफ़ है कि वीडियो के ज्यादातर हिस्से चीन के पर्यटन स्थलों के ही हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement