scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: इटली की पीएम मेलोनी ने राम मंदिर पर बधाई देते हुए नहीं जारी किया है ये वीडियो, सच्चाई कुछ और है

सोशल मीडिया पर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडयो वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये सभी हिंदुओं को बधाई दी. जब आज तक की फैक्ट चेक टीम ने इसकी पड़ताल की तो चौंकाने वाली सच्चाई सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी ने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये सभी हिंदुओं को बधाई दी.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
वीडियो में पीएम मेलोनी अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिये लोगों को धन्यवाद कर रही हैं. उन्होंने इस वीडियो में राम मंदिर का जिक्र नहीं किया है.

राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की चर्चा देश से लेकर विदेश तक हो रही है. ताइवान के विदेश मंत्री ने भी एक समारोह के दौरान भाषण देते वक्त राम मंदिर के उद्घाटन के लिये भारतीयों को बधाई दी. इसी कड़ी में अब इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वो इतालवी भाषा में कुछ बोल रही हैं. लोगों की मानें तो पीएम मेलोनी ने ये वीडियो जारी कर अयोध्या में बने राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिये सभी हिंदुओं को बधाई दी है. इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स भी हैं जिसमें कहा गया है कि मेलोनी ने राम मंदिर के लिए भारतवासियों को बधाई दी.

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, 'इटालियन पीएम जियोर्जिया मेलोनी का राम मंदिर के लिए हिंदुओं को संदेश #RamMandirPranPratishta. अनुवाद: प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर भारत और दुनिया भर के हिंदुओं को शुभकामनाएं. सैकड़ों वर्षों के संघर्ष के बाद अपनी प्रतिष्ठा पुनः स्थापित करके आपने दुनिया के सामने एक मिसाल कायम की है. ढेर सारा प्यार.'

अमेरिका

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो में पीएम मेलोनी राम मंदिर के लिये बधाई नहीं दे रही हैं. दरअसल, ये एक पुराना वीडियो है जिसमें मेलोनी अपने जन्मदिन पर मिली शुभकामनाओं के लिये लोगों को धन्यवाद कह रही थीं. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

अगर इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी राम मंदिर को लेकर कोई टिप्पणी करतीं, तो इस बारे में खबर जरूर छपती. लेकिन, हमें ऐसी कोई पुख्ता न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली. 

Advertisement

इसके बाद हमने इस वीडियो के बारे में खोजबीन शुरू की. वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसके बारे में 15 जनवरी को छपी एक इतालवी रिपोर्ट मिली. इसके मुताबिक मेलोनी ने ये वीडियो अपने जन्मदिन के दिन जारी किया था. रिपोर्ट के मुताबिक इस वीडियो में मेलोनी ने उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देने वाले लोगों का धन्यवाद किया था. इतनी बात तो यहीं साफ हो जाती है कि पीएम मेलोनी का ये वीडियो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले का है.

इसके बाद हमें इस वीडियो के बारे में छपी और भी खबरें मिलीं. इनके मुताबिक 15 जनवरी को मेलोनी ने अपने 47वे जन्मदिन के उपलक्ष पर ये वीडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था. साथ ही बताया गया है कि वीडियो में उन्होंने जन्मदिन पर बधाई देने वाले अपने शुभचिंतकों का धन्यवाद किया था.

इसके बाद हमें वायरल वीडियो मेलोनी के आधिकारिक ट्विटर हैन्डल पर मिला. यहां इसे 15 जनवरी को ट्वीट करते हुए मेलोनी ने इतालवी में लिखा था, 'शुक्रिया. आप मेरी ताकत हैं.' 

पीएम मेलोनी के यूट्यूब चैनल पर भी ये वीडियो 15 जनवरी को अपलोड किया गया था. यहां इस वीडियो के साथ इतालवी भाषा में इसका ट्रांस्क्रिप्ट भी मौजूद है. यानि पीएम मेलोनी ने इस वीडियो में जो कुछ भी कहा है, वो यहां इतालवी में लिखा हुआ है.

Advertisement

गूगल ट्रांसलेटर की मदद से हमने इस ट्रांस्क्रिप्ट का हिन्दी में अनुवाद किया. इसके मुताबिक, मेलोनी ने अपने जन्मदिन पर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने वालों और उन्हें निजी तौर पर बधाई देने वाले लोगों का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि उन्हें जो ढेर सारा प्यार मिला है, उसे वो संजोकर रखेंगी. साथ ही, मेलोनी ने इन लोगों को अपनी ताकत बताया. 

अमेरिका

साफ है, अपने जन्मदिन पर लोगों का धन्यवाद कर रहीं पीएम मेलोनी के वीडियो को राम मंदिर से जोड़कर पेश किया जा रहा है.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement