
इजरायल और फिलिस्तीन के बीच संघर्ष जारी है. दोनों तरफ से रॉकेट से हमला करने की खबरें आ रही हैं. इसी के चलते 11 मई को फिलिस्तीन की ओर से इजरायल पर किए गए रॉकेट हमले में भारतीय नर्स सौम्या संतोष मारी गई थीं. 30 वर्षीय सौम्या केरल के इडुक्की की रहने वाली थीं. अब इसी के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक तस्वीर के जरिये दावा किया जा रहा है कि इजरायल ने अपने फाइटर प्लेन पर 'सौम्या' लिखकर सौम्या संतोष को श्रद्धांजलि दी है. तस्वीर में एक जेट प्लेन देखा जा सकता है जिस पर बड़े अक्षरों में 'SOUMYA' लिखा नजर आ रहा है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ छेड़छाड़ की गई है. असली तस्वीर में प्लेन पर कुछ लिखा हुआ नहीं है. साथ ही, ये इजरायली फाइटर प्लेन नहीं बल्कि चीन का J10-C फाइटर जेट है.
इस तस्वीर को पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, "इजराइल ने अपनी फाइटर प्लेन पर #भारतीय बेटी का नाम #सौम्या को नमन लिखकर उससे #फिलिस्तीन आर्मी चीफ के घर पर बम गिरा दिया..सच्ची श्रद्धांजलि". फेसबुक और ट्विटर पर ये फर्जी तस्वीर काफी वायरल है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
कैसे पता की सच्चाई?
तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर इसकी सच्चाई सामने आ गई. हमें DayDayNews नाम की वेबसाइट पर असली तस्वीर मिली. यहां देखा जा सकता है कि फाइटर प्लेन पर कुछ भी नहीं लिखा हुआ. रिपोर्ट में बताया गया है कि ये चीन का Chengdu J-10 लड़ाकू विमान है. ये विमान चीन की चेंगदू एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन द्वारा निर्मित है. कुछ चाइनीज वेबसाइट पर भी असली तस्वीर मौजूद है.

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल तस्वीर फर्जी है. एडिटिंग सॉफ्टवेयर की मदद से फाइटर प्लेन पर 'SOUMYA' लिख दिया गया है. हालांकि, रविवार को दक्षिण भारत में इजरायल के कॉन्सुल जनरल जोनाथन जडका सौम्या के परिवार से इडुक्की में मिले थे और संवेदना जाहिर की थी.