वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने देश भर में लॉकडाउन के बीच गरीब जनता की मदद करने के लिए कई अहम वित्तीय पैकेज की घोषणा की है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें कहा जा रहा है कि मोबाइल कंपनी जियो अपने सभी ग्राहकों को 498 रुपये का मुफ्त रिचार्ज का ऑफर दे रही है.
व्हाट्सएप पर तमाम लोग एक लिंक शेयर कर दावा कर रहे हैं कि इसे क्लिक करने पर आपको 498 रुपये का फ्री रिचार्ज मिलेगा. एक सोशल मीडिया यूजर ने हिंदी में लिखी पोस्ट में दावा किया है, "Jio इस कठिन परिस्थिति में दे रहा है सभी इंडियन यूजर को 498 रुपए का फ्री रिचार्ज. तो अभी नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर अपना फ्री रिचार्ज प्राप्त करें. यह ऑफर केवल 31 MARCH तक सीमित है".
एक अन्य फेसबुक यूजर ने भी दावा किया है, "सभी यूजर्स के लिए जियो का 498 रुपये का फ्री रिचार्ज".

अलग-अलग यूजर्स ने इस दावे के लिए अलग-अलग लिंक शेयर किया है.


इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा गलत है.
हालांकि, जियो ने कुछ नए ऑफर पेश किए हैं और कोरोना से कैसे लड़ें, इस बारे में प्रचार भी शुरू किया है, लेकिन वायरल पोस्ट में जो दावा किया जा रहा है, उसका जियो के इस ऑफर और प्रचार से कोई लेना देना नहीं है.
हमने पाया कि फ्री रिचार्ज का दावा करने वाले यूजर्स अलग-अलग लिंक शेयर कर रहे हैं, जैसे इनमें से एक लिंक है- jionewoffer.online.
एक और लिंक वायरल है- jiofreerecharges.online. हमने इन लिंक पर क्लिक किया तो ये लिंक हमें एक वेबसाइट पर ले गए जिस पर मुकेश अंबानी का प्रोफाइल इस्तेमाल किया गया है. यह वेबसाइट ग्राहकों का मोबाइल नंबर और नाम पूछती है. लोग इसे ट्विटर पर भी शेयर कर रहे हैं.
एक ट्विटर यूजर ने जियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल को टैग करके इस पर स्पष्टीकरण मांगा तो जियो के आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने इस तरह के किसी ऑफर से इनकार किया.
Hello Team Jio,
Is this news correct as giving Jio free recharge,link are going to viral.
AdvertisementPlease confirm ?@reliancejio pic.twitter.com/02a8XPseWj
— SACHIN KUMAR SINGH (@SINGH_SACHIN_KR) March 24, 2020
जवाब में जियो ने कहा, "जियो ऐसे मैसेज/कॉल्स नहीं भेजता. जियो से जुड़े सभी ऑफर से जुड़ी सूचनाएं पारदर्शी तरीके से आपके MyJio एप पर या फिर http://Jio.com पर मौजूद हैं. कृपया स्पैम मैसेजेज और स्कैमर का ध्यान रखें."
इस तरह पड़ताल में साफ हुआ कि वायरल पोस्ट में किया जा रहा दावा झूठा है कि जियो 31 मार्च तक 498 रुपये के फ्री रिचार्ज का ऑफर दे रहा है.Jio does not send such messages/calls. All Jio offer related information is transparently available in your MyJio app or on https://t.co/j7Fw92n4et. Pls watch out for spam messages & scammers – Kashypi
— JioCare (@JioCare) March 24, 2020