देश में चल रहे गणेशोत्सव की धूम के बीच सोशल मीडिया पर भगवान गणेश जैसे दिखने वाले एक बच्चे का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. कुछ लोगों का कहना है कि ये अनोखा बच्चा भगवान गणेश का अवतार है जिसने राजस्थान में जन्म लिया है.
वीडियो में किसी व्यक्ति ने हाथ में एक बेहद छोटे इंसानी शरीर वाले बच्चे को पकड़ रखा है, जिसके चेहरे पर नाक और होठों की जगह सूंड नजर आ रही है. साथ ही, बच्चे के कान भी सामान्य से काफी बड़े हैं.
इसी संदर्भ में एक अन्य वीडियो भी शेयर किया जा रहा है, जिस पर लिखा है- 'गणेश जी जैसा बच्चा हुआ'. इसमें एक व्यक्ति कमेंट्री करता भी दिख रहा है. वो कहता है- "ये जो आप नीचे वीडियो देख रहे हो, ये कोई एडिटिंग नहीं है. साक्षात गणेश जी की शक्ल वाले एक बच्चे ने राजस्थान के गांव में जन्म लिया है, जिसको देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ लगी हुई है. और बताया जा रहा है, जिसने भी इनको देखकर कुछ मनोकामनाएं मांगी हैं, उनकी पूरी भी हुई है. तो ये वीडियो अपने दोस्तों के पास जरूर शेयर करना और कमेंट में 'जय गणेश' लिखके आईडी को फॉलो कर लेना."
इस वीडियो में आजतक की एक खबर का स्क्रीनशॉट भी नजर आ रहा है जिसकी हेडलाइन है- ''भगवान गणेश' जैसी शक्ल वाले बच्चे ने लिया जन्म'.
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भगवान गणेश की शक्ल वाले किसी असली बच्चे को नहीं दिखाता. इस वीडियो को डिजिटल टूल्स की मदद से बनाया गया है.
वहीं, वायरल वीडियो में शेयर हो रहा आजतक का स्क्रीनशॉट अगस्त 2023 की एक खबर से संबंधित है. दरअसल, उस वक्त राजस्थान के दौसा में भगवान गणेश जैसी शक्ल वाले एक बच्चे ने जन्म लिया था. उस बच्चे ने 20 मिनट बाद ही दम तोड़ दिया था.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इसे 12 सितंबर को यूट्यूब पर शेयर किया गया था. यहां वीडियो में '@aliaboutine' नाम के इंस्टाग्राम चैनल का वॉटरमार्क देखा जा सकता है.

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें '@aliaboutine' नाम का इंस्टाग्राम अकाउंट मिल गया. दरअसल, ये अली अबाउटीन नाम के एक व्यक्ति का अकाउंट है. अकाउंट के बायो सेक्शन के मुताबिक, अली एक डिजिटल क्रिएटर और एआई (आर्टीफीशियल इंटेलिजेंस) आर्टिस्ट हैं.
अली के यूट्यूब चैनल पर हमें वायरल वीडियो भी मिल गया. इसे यहां 8 सितंबर को पोस्ट किया गया था.
यहां वीडियो के डिस्क्रिप्शन में साफ तौर पर बताया गया है कि इसे डिजिटल टूल्स की मदद से बनाया गया है.

वायरल वीडियो से इसकी तुलना करने पर दोनों के बीच की समानता साफ देखी जा सकती है.
अली के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से मिलते-जुलते और भी कई वीडियो देखे जा सकते हैं, जिनमें अजीबोगरीब प्राणी नजर आ रहे हैं, जैसे- मछली-बकरी, गाय-मछली, हाथी-मछली और बिल्ली-मछली का मिलाजुला रूप.

मोरक्को में रहने वाले अली अबाउटीन ने "आजतक" को बताया कि ये वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल्स की मदद से बनाया गया है और इसे भगवान गणेश से जोड़ना गलत होगा. उन्होंने ये भी कहा, "मैंने ये वीडियो सिर्फ एक रचनात्मक प्रयोग के तौर पर बनाया था. ये दुखद है कुछ लोग बेवजह इसे धार्मिक एंगल के साथ पेश करके भ्रम फैला रहे हैं."
वीडियो में मौजूद आजतक के स्क्रीनशॉट की क्या कहानी है?
वायरल वीडियो में दिख रही आजतक की खबर की हेडलाइन है- ''भगवान गणेश' जैसी शक्ल वाले बच्चे ने लिया जन्म'. हमें आजतक की वेबसाइट पर इसी हेडलाइन वाली एक खबर मिली जो 2 अगस्त, 2023 को छपी थी. खबर के मुताबिक, दौसा, राजस्थान के जिला अस्पताल में भगवान गणेश जैसी शक्ल वाले एक बच्चे ने जन्म लिया था. लेकिन जन्म के 20 मिनट बाद ही उस बच्चे की मृत्यु हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक, उस वक्त डॉक्टरों ने बताया था कि इस तरह के मामले जेनेटिक गड़बड़ी के चलते सामने आते हैं.
उस वक्त कई न्यूज वेबसाइट्स ने भी इस बारे में खबर छापी थी.
हमें हाल-फिलहाल की ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें राजस्थान में पैदा हुए भगवान गणेश की शक्ल वाले किसी बच्चे का जिक्र हो.
साफ है, एडिटिंग टूल्स की मदद से बनाए गए एक वीडियो को ये कहकर शेयर किया जा रहा है कि राजस्थान में हाल ही में भगवान गणेश की शक्ल वाले बच्चे का जन्म हुआ है.
अपडेट: हमने ये रिपोर्ट लिखते वक्त सूंड वाले बच्चे का वीडियो बनाने वाले एआई आर्टिस्ट अली अबाउटीन से संपर्क किया था. उनके जवाब के मुताबिक इस रिपोर्ट को अपडेट किया गया है.