scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पतंजलि और रिलायंस के बहिष्कार की मांग करने वाला ये शख्स न तो हिमालया कंपनी का मालिक है, न ही मुस्लिम

बुर्कानशीं औरतों की भारी भीड़ के सामने स्टेज पर खड़े होकर रिलायंस और पतंजलि कंपनियों का बहिष्कार करने की मांग करते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा कह रहे हैं कि ये शख्स मुसलमान है और हिमालया कंपनी का मालिक है. ये शख्स लोगों को रिलायंस का जियो सिम और पेट्रोल खरीदने से मना कर रहा है. साथ ही वो आरोप लगाता है कि बाबा रामदेव का सारा पैसा आरएसएस के लिए हथियार खरीदने में खर्च होता है

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये मुस्लिम शख्स हिमालया कंपनी का मालिक है जो खुलेआम लोगों से रिलायंस और पतंजलि कंपनियों का बहिष्कार करने की मांग कर रहा है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष, एडवोकेट भानु प्रताप सिंह हैं, जिन्होंने साल 2020 में दिल्ली में सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान ये भाषण दिया था.

बुर्कानशीं औरतों की भारी भीड़ के सामने स्टेज पर खड़े होकर रिलायंस और पतंजलि कंपनियों का बहिष्कार करने की मांग करते शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है.

ये शख्स लोगों को रिलायंस का जियो सिम और पेट्रोल खरीदने से मना कर रहा है. इसके साथ ही वो आरोप लगाता है कि बाबा रामदेव का सारा पैसा आरएसएस के लिए हथियार खरीदने में खर्च होता है, इसलिए लोगों को पतंजलि का सामान भी नहीं खरीदना चाहिए.

लोग इस वीडियो को शेयर करते हुए ऐसा कह रहे हैं कि ये शख्स मुसलमान है और हिमालया कंपनी का मालिक है. साथ ही, ये भी अपील की जा रही है कि जिस कंपनी का मालिक इस तरह खुलेआम नफरत फैला रहा है, उसके सामान का बहिष्कार किया जाए.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो में भाषण दे रहा शख्स न तो मुसलमान है और न ही हिमालया कंपनी का मालिक. दरअसल, ये साल 2020 का वीडियो है, जब भानु प्रताप सिंह नाम का एक वकील, दिल्ली के मुस्तफाबाद में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने भाषण दे रहा था.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो 30 जनवरी, 2020 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. इसमें बताया गया है कि ये  एडवोकेट भानु प्रताप सिंह हैं, जिन्होंने ये भाषण नागरिकता संशोधन अधिनियम यानि सीएए के खिलाफ हुए प्रदर्शन के दौरान दिया था.

इसके बाद हमें इस वीडियो के बारे में छपी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. जनवरी 2020 की इन खबरों के मुताबिक एडवोकेट भानु प्रताप सिंह ने दिल्ली के मुस्तफाबाद में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने भाषण देते हुए उनसे रिलायंस और पतंजलि के प्रोडक्टस का बॉयकॉट करने के लिए कहा था. साथ ही, इस दौरान उन्होंने बाबा रामदेव पर आरोप लगाया था कि वो आरएसएस को हथियार खरीदने के लिए पैसा देते हैं, यानि लोगों से पैसे लेकर उनके ही खिलाफ उसका इस्तेमाल करते हैं.

ये आरोप लगाते हुए एडवोकेट सिंह ने वहां मौजूद लोगों से पतंजलि और रिलायंस कंपनियों की चीजें न खरीदने की अपील की थी. साथ ही, लोगों से इनके मालिकों को अपना दुश्मन मानते हुए उनके खिलाफ लड़ाई लड़ने के लिए कहा था.

हिमालया कंपनी की वेबसाइट के मुताबिक इसके संस्थापक का नाम मोहम्मद मनाल है, जिनका 1986 में ही देहांत हो गया था. वहीं, भानु प्रताप सिंह, राष्ट्रीय जनहित संघर्ष पार्टी के अध्यक्ष हैं, और पेशे से वकील हैं.

Advertisement

साफ है, एडवोकेट भानु प्रताप सिंह के पुराने वीडियो को हिमालया कंपनी के मालिक का भाषण बताकर पेश किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement