scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: तिरंगा जला रहे ये लोग नहीं हैं शाहीन बाग के प्रदर्शनकारी

तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के विरोध में मुसलमानों ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज जलाया.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के विरोध में मुसलमानों ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज जलाया.
फेसबुक यूजर अमर सिंह बिधूड़ी
सच्चाई
ये तस्वीर लगभग पांच साल पुरानी है और पाकिस्तान की है.

सोशल मीडिया पर एक तस्वीर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें मुस्लिम टोपी पहने दो व्यक्तियों को भारत का राष्ट्रीय ध्वज जलाते हुए देखा जा सकता है. तस्वीर में कुछ लोग मोदी के विरोध में बैनर लिए हुए भी नजर आ रहे हैं. तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा कि दिल्ली के शाहीन बाग में CAA और NRC के विरोध में मुसलमानों ने भारत का राष्ट्रीय ध्वज जलाया.

1_020320113125.png

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर लगभग पांच साल पुरानी है और पाकिस्तान की है.  

Pradeep Lodhi‎ नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस तस्वीर को 'मोदी 2.0 ( मोदी समर्थक जुड़े )' नाम के एक पब्लिक ग्रुप में शेयर किया है. इस भ्रामक पोस्ट को अभी तक 600 से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके ​हैं. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

खोजने पर पता चला कि तस्वीर में दिख रहे लोग पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी हैं, जिन्होंने जून 2015 में पाकिस्तान के मुल्तान में भारत के विरोध में तिरंगा झंडा जलाया था. ये तस्वीर पिछले साल भी गलत दावे के साथ वायरल हुई थी. उस समय भी इंडिया टुडे ने इस तस्वीर का सच सामने रखा था. वायरल तस्वीर के बारे में पूरी जानकारी हमारी पुरानी खबर में पढ़ी जा सकती है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement