scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: पहलगाम घूमने गया ये कपल सही सलामत है, आतंकी हमले में जान गंवाने का झूठा दावा हुआ वायरल

पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खोया है. इनमें से हरियाणा के रहने वाले विनय नरवाल, कानपुर के शुभम द्विवेदी और अरुणाचल प्रदेश के टागे हैलियांग भी शामिल हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी और एक महिला को वादियों के बीच डांस करते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस कपल का ये आखिरी वीडियो था क्योंकि हिंदू होने की वजह से आतंकवादियों ने इन्हें पहलगाम में मार डाला.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस कपल का ये आखिरी वीडियो था क्योंकि हिंदू होने की वजह से आतंकवादियों ने इन्हें पहलगाम में मार डाला.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये दोनों हमले वाले दिन पहलगाम में मौजूद तो थे लेकिन इन्हें कुछ नहीं हुआ और वो सही-सलामत हैं.

पहलगाम में हुई आतंकी घटना से जोड़कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी और एक  महिला को वादियों के बीच डांस करते देखा जा सकता है. कहा जा रहा है कि इस कपल का ये आखिरी वीडियो था क्योंकि हिंदू होने की वजह से आतंकवादियों ने इन्हें पहलगाम में मार डाला.

 

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “Last video, बस हिंदू होना इनकी गलती थी”. इस कैप्शन के साथ ये वीडियो फेसबुक और एक्स  पर कई लोग शेयर कर चुके हैं. 

 

गौरतलब है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए हमले में कई महिलाओं ने अपने पतियों को खोया है. इनमें से हरियाणा के रहने वाले विनय नरवाल, कानपुर के शुभम द्विवेदी और अरुणाचल प्रदेश के टागे हैलियांग भी शामिल हैं, जिनके नाम चर्चा में हैं. क्योंकि विनय नरवाल की शादी हमले से मात्र छह दिन पहले हुई थी और वो पहलगाम हनीमून मनाने के लिए गए थे. शुभम द्विवेदी की शादी फरवरी में हुई थी और वो भी अपनी पत्नी के साथ पहलगाम घूमने गए थे. टागे हैलियांग भी अपनी पत्नी के साथ पहलगाम में थे जब उन्हें गोली मारी गई. उनकी शादी पिछले साल दिसंबर में हुई थी. इसी संदर्भ में ये वीडियो हो रहा है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये कपल, हमले वाले दिन पहलगाम में मौजूद तो था लेकिन इन्हें कुछ नहीं हुआ और दोनों सही सलामत हैं.

कैसे पता की सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल पोस्ट पर कुछ लोगों ने कमेंट किया है कि ये दोनों जिंदा हैं. कमेंट करने वाले एक इंस्टाग्राम पोस्ट का स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं जिसमें ‘queenpriyaprasad’ नाम की एक यूजर का कमेंट दिख रहा है. कमेंट में लिखा है कि “हम लोग जिंदा हैं भाई… ऐसे गलत वीडियो न डालें प्लीज”.

हमें इस नाम का एक इंस्टाग्राम हैंडल भी मिल गया. इस अकाउंट को चलाने वाली प्रिया ने 24 अप्रैल को अपनी इंस्टा स्टोरी में अपने पति के साथ का एक वीडियो लगाया है जिसमें दोनों फ्लाइट में बैठे दिख रहे हैं. वीडियो के साथ लिखा है, “ हम लोग बिल्कुल ठीक हैं, अफवाह न फैलाएं”.  
 

 

प्रिया ने वायरल वीडियो 21 अप्रैल को कश्मीर का बताकर शेयर किया था. इसके साथ ही उन्होंने कुछ ऐसे वीडियो भी शेयर किए हैं जिससे लगता है कि पहलगाम में 22 अप्रैल को प्रिया अपने पति के साथ उसी बैसरन घाटी में मौजूद थीं जहां आतंकी हमला हुआ. जैसे कि 23 अप्रैल को उन्होंने एक वीडियो शेयर कर लिखा था “अटैक होने के 20 मिनट पहले का नजारा”. वीडियो देखने में बैसरन जैसी ही घाटी का लग रहा है. ऐसे ही एक दूसरे वीडियो के साथ उन्होंने लिखा है “ बिफोर अटैक”, यानि हमले से पहले.

Advertisement

 

 


ये दोनों वीडियो उन्होंने 23 अप्रैल को शेयर किए थे. कश्मीर का एक वीडियो प्रिया ने 24 अप्रैल को भी शेयर किया है. हम यहां पुख्ता तौर पर ये नहीं कह सकते कि प्रिया और उनके पति हमले के समय बैसरन घाटी में थे या वो वहां गए थे, क्योंकि हमारी उनसे बात नहीं हो पाई है. लेकिन यहां ये बात साफ जो जाती है कि दोनों ठीक हैं. अगर हमारी उनसे बात होती है तो इस खबर को अपडेट कर दिया जाएगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement