scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: नीतीश-राहुल की मुलाकात के पुराने वीडियो को शेयर करके किया गया एनडीए गठबंधन टूटने का दावा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे वायरल करने के साथ ही दावा किया जा रहा है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की है और अब वो एनडीए गठबंधन से अलग होने वाले हैं. आजतक ने जब इस वीडियो की जांच को तो कुछ और ही सच्चाई सामने आई.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की है और अब वो एनडीए गठबंधन से अलग होने वाले हैं.
बिहार सीएम नीतीश कुमार ने राहुल गांधी से मुलाकात की है और अब वो एनडीए गठबंधन से अलग होने वाले हैं.
सच्चाई
जिस वीडियो के साथ ये कहा जा रहा है वो अभी का नहीं बल्कि अप्रैल 2023 का है. उस समय जेडीयू और कांग्रेस एक साथ थे और बिहार में आरजेडी के साथ महागठबंधन की सरकार चला रहे थे.

कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तीन दिन के अमेरिका दौरे पर हैं. टेक्सास के एक कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि विपक्ष मूलतः जनता की आवाज है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिये दावा किया जा रहा है कि बिहार सीएम नीतीश कुमार ने फिर से पलटी मार दी है और एनडीए गठबंधन का साथ छोड़ दिया है. वीडियो में वो कांग्रेस नेता और सासंद राहुल गांधी के साथ बैठे दिख रहे हैं. कहा जा रहा है कि नीतीश ने हाल ही में राहुल गांधी से मुलाकात की है और अब “खेला होने वाला है”, यानी नीतीश, बीजेपी और एनडीए का साथ फिर से छोड़ने वाले हैं.

वायरल वीडियो किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का है जिसमें नीतीश बोल रहे हैं कि वे ज्यादा से ज्यादा पार्टियों को एकजुट करने की कोशिश करेंगे और मिलकर चलेंगे. उनके बगल में राहुल गांधी को बैठे हुए देखा जा सकता है.

वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स शेयर कर चुके हैं.

बता दें कि केंद्र में बनी एनडीए गठबंधन की सरकार में नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यूनाइटेड) 12 लोकसभा सीटों के साथ एक अहम हिस्सा है. जेडीयू के अलग हो जाने से पीएम मोदी की कुर्सी कमजोर हो जाएगी. इसी संदर्भ में ये वीडियो वायरल हो रहा है.

लेकिन आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि अप्रैल 2023 का है. उस समय जेडीयू और कांग्रेस एक साथ थे और बिहार में महागठबंधन का हिस्सा थे.

कैसे पता चली सच्चाई?

Advertisement

कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें इस प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो कई न्यूज रिपोर्ट्स में मिला. जी बिहार- झारखंड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के पूरे वीडियो को 12 अप्रैल 2023 को अपलोड किया था. इसमें वायरल वीडियो वाला हिस्सा 2:45 के मार्क पर देखा जा सकता है.

वीडियो के साथ जानकारी दी गई है कि ये विपक्षी दलों की संयुक्त प्रेस वार्ता थी जो दिल्ली में हुई थी. इसमें राहुल और नीतीश के अलावा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और बिहार के तत्कालीन डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी मौजूद थे.

इस मुलाकात को लेकर उस समय तमाम खबरें भी छपी थीं. ये मुलाकात खड़गे के दिल्ली स्थित घर पर हुई थी. मीटिंग का एजेंडा 2024 लोकसभा चुनाव के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करना बताया गया था. इस मुलाकात से पहले नीतीश आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव से भी मिले थे.
 
ये वो समय था जब बिहार में आरजेडी, जेडीयू और कांग्रेस की महागठबंधन की सरकार थी. नीतीश सीएम और तेजस्वी यादव डिप्टी सीएम थे. लेकिन जनवरी 2024 में वो महागठबंधन से अलग हो गए थे और एक बार फिर एनडीए में शामिल हो गए थे.

इस तरह ये स्पष्ट हो जाता है कि नीतीश कुमार के पुराने वीडियो के जरिये ये भ्रम फैलाया जा रहा है कि वो एनडीए छोड़ने वाले हैं.

Advertisement

बीते दिनों ऐसे ही और भी भ्रामक दावे वायरल हो चुके हैं. हाल ही में नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात के सितंबर 2022 के एक वीडियो के जरिये ये दावा किया गया था कि जेडीयू, एनडीए से अलग होने वाली है. सिर्फ यही नहीं, एक पुरानी खबर को शेयर करके ये कहा जा रहा था कि चंद्रबाबू नायडू की पार्टी टीडीपी ने बीजेपी से गठबंधन तोड़ दिया है. लेकिन हमारी जांच में पता चला था कि जिस खबर के वीडियो के साथ ये दावा किया जा रहा था वो 2018 की थी.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement