scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: रश्मिका और काजोल के ये बिकिनी फोटोशूट वाले वीडियो असली नहीं, डीपफेक हैं

अभिनेत्री काजोल और रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें उन्हें बिकिनी पहने दिखाया गया है. कई लोग इन वीडियोज को असली समझकर काजोल और रश्मिका के लुक पर टिप्पणी कर रहे हैं.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
इस वीडियो में अभिनेत्री काजोल को बिकिनी में पोज करते हुए देखा जा सकता है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो डीपफेक तकनीक की मदद से बनाया गया है. असली वीडियो में काजोल नहीं, बल्कि वॉयसओवर आर्टिस्ट प्रतिका सूद मौजूद हैं, जिनके चेहरे के ऊपर काजोल का चेहरा लगा दिया गया है.

डीपफेक तकनीक के जरिये चर्चित अभिनेत्रियों के फर्जी वीडियो बनाने का चलन आम होता जा रहा है. इसी कड़ी में अभिनेत्री काजोल और रश्मिका मंदाना के डीपफेक वीडियो वायरल हो गए हैं, जिनमें उन्हें बिकिनी पहने दिखाया गया है. जहां एक वीडियो में रश्मिका ऊंची इमारतों के सामने किसी समुद्र के किनारे पोज कर रही हैं, वहीं दूसरे वीडियो में काजोल एक सफेद दीवार के सामने फोटोशूट कराती दिख रही हैं.

कई लोग इन वीडियोज को असली समझकर काजोल और रश्मिका के लुक पर टिप्पणी कर रहे हैं. ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

फैक्ट चेक

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि असल में ये दोनों वीडियो, प्रतिका सूद नाम की वॉइसओवर आर्टिस्ट और नेहा मलिक नाम की अभिनेत्री के वीडियोज से छेड़छाड़ करके बनाए गए हैं. प्रतिका और नेहा के चेहरों के ऊपर इनमें काजोल और रश्मिका के चेहरे लगा दिए गए हैं.

काजोल वाले वीडियो की हकीकत

सबसे पहले हमने काजोल वाले वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. ऐसा करने पर हमें ये वीडियो ‘@pratikasood_fan’ नाम के एक इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिला. यहां इसे 12 मई, 2024 को पोस्ट किया गया था. इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि वीडियो में काजोल नहीं बल्कि कोई दूसरी लड़की है. हैंडल का नाम देखकर हमें लगा कि वीडियो में दिख रही लड़की का नाम प्रतिका सूद हो सकता है.

Advertisement

 

इसके बाद हमें प्रतिका सूद का आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट मिला. अकाउंट के बायो सेक्शन में बताया गया है कि प्रतिका, एक वॉयसओवर आर्टिस्ट हैं और वो देश-विदेश की यात्राएं करती रहती हैं. उनके अकाउंट पर हमें और भी कई रील्स  मिलीं, जिनमें वो उसी सफेद दीवार के सामने खड़ी हैं, जो वायरल वीडियो में नजर आ रही है. ऐसी ही एक रील के कैप्शन में उन्होंने बताया है कि ये जगह गोवा में है.

क्या है रश्मिका वाले वीडियो की कहानी?

इसके बाद हमने रश्मिका वाले वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च किया. हमें ये वीडियो 6 मई, 2024 के एक इंस्टाग्राम पोस्ट में मिला. इसे नेहा मलिक के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया था.

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Nehhaa Malik (@nehamalik335)

नेहा ने वायरल वीडियो वाली जगह पर खिंचाई अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें दुबई का बताया था.

नेहा एक अभिनेत्री हैं, जिनका जन्म मुंबई में हुआ था. उन्होंने ‘गांधी फेर आ गया’ और ‘पिंकी मोगे वाली 2’ जैसी पंजाबी फिल्मों में अभिनय किया है.

क्या बोले डीपफेक के एक्सपर्ट?  

हमने रश्मिका और काजोल वाले दोनों वायरल वीडियो 'Contrails AI' की टीम को भेजे. उन्होंने अपने टूल की मदद से इनकी जांच करके हमें बताया कि इनमें 'फेस स्वॉप' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. यानी, असल वीडियो वाली लड़कियों के चेहरे के ऊपर इन अभिनेत्रियों के चेहरे लगा दिए गए हैं.

Advertisement

साथ ही, रश्मिका वाले वीडियो में जब उसके बाल उड़ते हुए उसके चेहरे पर आ जाते हैं, तो उसका चेहरा पूरी तरह धुंधला हो जाता है. लेकिन, जैसे ही वो अपना चेहरा दूसरी तरफ घुमाती है, एकदम से उसका चेहरा साफ दिखाई देने लगता है. इससे पता लगता है कि वीडियो से छेड़छाड़ की गई है.

 

फैक्ट चेक

इससे पहले भी रश्मिका मंदाना ) और आलिया भट्ट जैसी अभिनेत्रियों के डीपफेक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं. उस वक्त भी हमने उनकी सच्चाई बताई थी.  
 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement