पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम की शादी को लेकर कई दिनों से चर्चा हो रही है. कहा जा रहा है कि इस साल होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप के बाद नवंबर में वो शादी कर लेंगे. अब इसी के मद्देनजर एक फोटो के जरिए दावा किया जा रहा है कि बाबर आजम ने अपनी बहन से शादी कर ली है. वायरल हो रही ये फोटो असल में एक सेल्फी है जिसमें बाबर को एक लड़की के साथ देखा जा सकता है.


इस फोटो पर तंज कसते हुए सोशल मीडिया यूजर्स कैप्शन में लिख रहे हैं, “बाबर आजम ने भारतीय बल्लेबाजों को किया चैलेंज कहा जो मैं कर सकता हूं तुम करके दिखाओ. और फिर अपनी बहन से शादी कर ली!!”. फेसबुक और ट्विटर पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रहा है.
वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है. आजतक ने अपनी जांच में पाया कि बाबर आजम ने अपनी शादी होने की बात का खंडन किया है. फोटो में उनके साथ जो लड़की दिख रही है वो पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर अलीम दार की भतीजी हैं.
कुछ कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें “क्रिकेट पाकिस्तान” नाम की वेबसाइट की एक खबर मिली. इस रिपोर्ट के अनुसार, बाबर आजम की पीआर मैनेजमेंट कंपनी ने उनकी शादी की खबरों को फर्जी बताया है. पीआर मैनेजमेंट कंपनी ने इस खंडन के बारे में 15 अगस्त, 2023 को एक ट्वीट किया था. बाबर आजम ने इस ट्वीट को रीट्वीट किया था और इसे अपने इंस्टाग्राम स्टेटस पर भी लगाया था.
कुछ दिनों पहले बाबर के पिता ने भी उनके बेटे की शादी की खबरों को खारिज किया था. साल 2021 में भी ये खबरें आई थीं कि बाबर ने अपनी एक कजिन से सगाई कर ली है और उनकी शादी अगले साल यानी 2022 में होगी. लेकिन उस समय भी बाबर और उनके परिवार की तरफ से इस बात की पुष्टि नहीं की गई थी.
कौन है फोटो में दिख रही लड़की?
खोजने पर पता चला कि वायरल फोटो में बाबर आजम के साथ दिख रही लड़की जारा नईम दार हैं. जारा अन्तर्राष्ट्रीय अंपायर अलीम दार की भतीजी हैं. ये फोटो उन्होंने इंस्टाग्राम पर 30 जनवरी, 2023 को शेयर की थी.

खबरों में बताया गया है कि ये फोटो अलीम दार के बेटे की शादी के दौरान ली गई थी. जारा नईम दार पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं. वो एक सोशल माीडिया इंफ्लूएंसर भी हैं. खास बात ये है कि जारा ने साल 2021 में विश्व स्तर पर आयोजित होने वाली “एसोसिएशन ऑफ चार्टर्ड सर्टिफाइड एकाउंटेंट्स” (ACCA) परीक्षा में सार्वधिक अंक प्राप्त किए थे.
सर्च करने पर हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि जारा, बाबर की बहन या कजिन हैं. हालांकि, हमने इसको लेकर जारा से संपर्क करने की कोशिश की है. अगर उनका जवाब आता है तो उसे खबर में अपडेट किया जाएगा.
साथ ही, यहां हम इस बात पर कोई कमेंट नहीं कर रहे हैं कि भविष्य में बाबर आजम किससे शादी करेंगे. लेकिन ये स्पष्ट है कि उन्होंने अगस्त, 2023 में अपनी शादी होने की बात को खारिज किया है.