scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: टिकट कटने के दुख से नहीं, बीजेपी नेता के निधन पर फूट-फूट कर रोए थे अश्विनी चौबे

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 16 जनवरी 2023 का है, जब बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर अश्विनी चौबे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रो पड़े थे.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिहार के बक्सर से टिकट कटने के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे सबके सामने रो पड़े.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो 16 जनवरी 2023 का है, जब बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर अश्विनी चौबे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रो पड़े थे.

क्या बिहार के बक्सर से टिकट कटने के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे रो पड़े? सोशल मीडिया पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो शेयर करते हुए कई लोग ऐसा ही कह रहे हैं. वीडियो में अश्विनी कुमार चौबे को माइक पर बोलते हुए फूट-फूट कर रोते देखा जा सकता है.

लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 24 मार्च, 2024 को बिहार की 17 सीटों पर अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें बक्सर से अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को मौका दिया गया. 

‘एक्स’ पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, “मोदी जी को बेचारे के साथ ऐसा नहीं करना चाहिए था. बेचारे अश्वनी चौबे का टिकट कट गया बहुत रो रहे हैं.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 16 जनवरी 2023 का है, जब बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर सुनकर अश्विनी चौबे एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान रो पड़े थे. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

कीवर्ड सर्च की मदद से हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन न्यूज एजेंसी ‘एएनआई’ के यूट्यूब चैनल पर मिला, जहां इसे जनवरी 2023 में अपलोड किया गया था. इतना तो यहीं साफ हो जाता है कि ये वीडियो लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले का है. 

Advertisement

यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, वीडियो पटना में स्थित बिहार बीजेपी कार्यालय में हुई एक प्रेस कांफ्रेंस का है, जब बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी के निधन की खबर मिलने पर अश्विनी रोने लगे थे.

 

खबरों के मुताबिक 16 जनवरी 2023 को बीजेपी ने बिहार के किसानों की मांग को लेकर बक्सर में आक्रोश मार्च निकाला था. इस दौरान बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी को अचानक हार्ट अटैक आ गया. इलाज के लिए अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही उनकी मौत हो गई थी.

उस वक्त अश्विनी चौबे पटना में एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. इस दौरान परशुराम का निधन होने की खबर मिलते ही वे रोने लगे. अश्विनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि परशुराम कई दिनों से उनके साथ किसानों की समस्या को लेकर आवाज उठा रहे थे और अब उनकी मौत की खबर से वे काफी दुखी हैं. अश्विनी ने परशुराम के निधन की जानकारी देते हुए 16 जनवरी 2023 को ट्वीट भी किया था. 

क्या था पूरा मामला?

दरअसल, बक्सर के चौसा गांव में सतलुज जल विद्युत निगम (एसजेवीएन) के थर्मल पावर प्लांट के लिए जमीन का अधिग्रहण किया गया था. किसान इस जमीन के उचित मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे थे. इसे लेकर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज कर दिया था. इससे भड़के किसानों ने चौसा पावर प्लांट में तोड़फोड़ कर दी थी. उस समय बिहार में बीजेपी विपक्ष में थी. 

Advertisement

इस आगजनी के बाद केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे चौसा में मौन व्रत पर बैठ गए थे. इस दौरान कथित तौर पर भीम आर्मी के कुछ सदस्यों ने उनपर हमला कर दिया था. 

इसके विरोध में बीजेपी ने 16 जनवरी 2023 को बक्सर में आक्रोश मार्च निकाला, जिसमें मौजूद बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी को दिल का दौरा पड़ गया. मार्च के दौरान नारेबाजी करते वक्त अचानक स्टेज पर गिरते परशुराम चतुर्वेदी का वीडियो भी सामने आया था. 

 

बक्सर से टिकट कटने के बाद अश्विनी चौबे ने 26 मार्च को एक बयान जारी कर कहा था कि "सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं. सत्य और संघर्ष ही मेरे जीवन की पूंजी." 

साफ है, बीजेपी नेता परशुराम चतुर्वेदी की मौत की खबर पर रोए अश्विनी चौबे के पुराने वीडियो को आगामी लोकसभा चुनाव से जोड़कर पेश किया जा रहा है. 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement