scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: टेलीग्राम विवाद और ब्राजील में X पर रोक के बाद अब इंस्टाग्राम बंद होने का फर्जी दावा हुआ वायरल

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियां रोकने में नाकाम रहने के आरोप में इसके फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को पिछले महीने पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद हाल ही में खबर आई कि ब्राजील में एक्स (पहले ट्विटर) बैन कर दिया गया है. और अब इंस्टाग्राम पर ही कहा जा रहा है कि 10 सितंबर को इंस्टाग्राम बंद होने वाला है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
10 सितंबर, 2024 को इंस्टाग्राम बंद हो जाएगा
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये दावा पूरी तरह फर्जी है. इंस्टाग्राम को लेकर ऐसा कोई ऐलान नहीं किया गया है.

टेलीग्राम मैसेजिंग ऐप पर आपराधिक गतिविधियां रोकने में नाकाम रहने के आरोप में इसके फाउंडर और सीईओ पावेल ड्यूरोव को पिछले महीने पेरिस में गिरफ्तार कर लिया गया था. इसके बाद हाल ही में खबर आई कि ब्राजील में एक्स (पहले ट्विटर) बैन कर दिया गया है. और अब इंस्टाग्राम पर ही कहा जा रहा है कि 10 सितंबर को इंस्टाग्राम बंद होने वाला है.

ऐसा दावा करने वाले लोग एक पोस्ट शेयर कर रहे हैं जिसमें इंस्टाग्राम के लोगो पर फूल-माला चढ़ाकर दुख जताया जा रहा है. बैकग्राउंड में आजतक की खबरों में इस्तेमाल होने वाला म्यूजिक चला रहा है और एंकर बोल रही है कि 10 तारीख को इंस्टाग्राम बंद होने वाला है.

fact check

इंस्टाग्राम पर सैकड़ों लोग ऐसे पोस्ट्स को शेयर कर चुके हैं. दावे को सही मानते हुए कुछ लोग लिख रहे हैं कि इंस्टाग्राम का बंद होना अच्छी खबर है क्योंकि इस पर शेयर होने वाला आपत्तिजनक कंटेंट भारत में लोगों पर गलत प्रभाव डाल रहा है. वहीं कुछ इस जानकारी को फेक न्यूज बता रहे हैं.

लेकिन आजतक ने पाया कि ये वाकई फेक न्यूज ही है. इंस्टाग्राम के बंद होने का ये दावा कोरी बकवास है.

अगर इंस्टाग्राम सही में किसी देश या भारत में बंद होने वाला होता तो ये बहुत बड़ी खबर होती. इसे लेकर मीडिया में चर्चा हो रही होती, कई खबरें छप चुकी होती. लेकिन हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली.

Advertisement

इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा के आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं दी गई है. पिछसे साल भी लगभग इसी समय ये फर्जी खबर वायरल हुई थी.

ब्राजील में क्यों बैन हुआ X?

ब्राजील के सुप्रीम कोर्ट और एक्स के मालिक एलन मस्क के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था. X पर आरोप थे कि वो ब्राजील में तख्तापलट की खबरें व लोकतंत्र को कमजोर करने वाले कंटेंट को बढ़ावा दे रहा है. एक्स को आदेश दिए गए थे कि वो 24 घंटे के अंदर देश में एक कानूनी अधिकारी अपॉइंट करे.

लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया. इसके बाद ब्राजील के जस्टिस डि मोरियस ने पूरे देश में एक्स को बैन करने का आदेश दिया और भारी जुर्माना भी लगाया. साल 2024 की शुरुआत में भी कोर्ट ने एक्स को कथित रूप से फर्जी खबर और नफरत फैलाने वाले कुछ अकाउंट्स को ब्लॉक करने का आदेश दिया था. इस आदेश का भी एक्स ने पालन नहीं किया था.

टेलीग्राम फाउंडर के गिरफ्तार होने का मामला

पावेल ड्यूरोव को पेरिस के बाहर बॉर्गेट हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था. वजह है कंटेंट मॉडरेशन में कमी बरतना. टेलीग्राम पर आरोप लगे हैं कि इस पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी, ड्रग ट्रैफिकिंग, मनी लॉन्डरिंग जैसी कई अवैध गतिविधियां चल रही हैं. हालांकि पावेल को कुछ शर्तों के साथ अब जमानत मिल गई है. पावेल की गिरफ्तारी पर एलन मस्क और अमेरिकी व्हिसलब्लोअर एडवर्ड स्नोडेन जैसे लोगों ने विरोध जताया था.

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement