scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: मनचले ने लड़की पर 13 सेकेंड में 8 बार चाकू से किया वार, वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर हुआ वायरल

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में सड़क पर बैग लटकाए तीन लड़कियां कहीं से आते हुए दिख रही हैं. इसी बीच सड़क के किनारे खड़ा एक लड़का, लड़कियों के पास आता है और एक लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगता है.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बिहार के गोपालगंज में "लव जिहाद" का विरोध करने पर गुड्डा असरफ अली नाम के एक व्यक्ति ने आठवीं क्लास की छात्रा को दिनदहाड़े चाकू से छलनी कर दिया.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
यह वीडियो गोपालगंज का ही है लेकिन इस मामले में "लव जिहाद" जैसी कोई बात नहीं है. मामले में आरोपी लड़का और पीड़िता दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं.

सोशल मीडिया पर एक सीसीटीवी फुटेज के जरिए दावा किया जा रहा है कि बिहार के गोपालगंज में "लव जिहाद" का विरोध करने पर गुड्डा असरफ अली नाम के एक व्यक्ति ने आठवीं क्लास की छात्रा को दिनदहाड़े चाकू से छलनी कर दिया.

वायरल हो रहे सीसीटीवी फुटेज में सड़क पर बैग लटकाए तीन लड़कियां कहीं से आते हुए दिख रही हैं. इसी बीच सड़क के किनारे खड़ा एक लड़का, लड़कियों के पास आता है और एक लड़की पर चाकू से ताबड़तोड़ वार करने लगता है. आसपास के कुछ लोग लड़के को रोकने की कोशिश भी करते हैं लेकिन वो मानता नहीं. 

अप्रत्यक्ष रूप से वीडियो के साथ यह बताने कोशिश की गई है कि इस मामले में लड़का मुस्लिम है और लड़की हिंदू.

इंडिया टुडे ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो गोपालगंज का ही है लेकिन इस मामले में "लव जिहाद" जैसी कोई बात नहीं है. मामले में आरोपी लड़का और पीड़िता दोनों ही मुस्लिम समुदाय से हैं. गोपालगंज पुलिस ने "आजतक" को इस बात की पुष्टि की है. इस वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "गोपालगंज (बिहार) लव जिहाद का विरोध करने पर आठवीं की स्कूली छात्रा को "गुड्डा असरफ अली" ने दिन-दहाड़े चाकुओं से छलनी कर दिया. 13 सेकेंड में 8 बार चाकू से वार किया". इसी कैप्शन के साथ वीडियो फेसबुक और ट्विटर पर खूब वायरल है. कुछ कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इस मामले को लेकर "एशियानेट न्यूज"और "दैनिक भास्कर" की खबरें मिलीं. खबरों के अनुसार, यह घटना गोपालगंज के प्रतापपुर गांव में 19 दिसंबर 2021 को हुई थी. खबरों में बताया गया है कि असरफ अली नाम के एक व्यक्ति का बेटा गुड्डा आठवीं कक्षा की एक छात्रा को आए दिन छेड़ता रहता था. पीड़िता रोज अपने गांव से गुड्डा के गांव में पढ़ने जाती थी. छात्रा के परिजनों ने छेड़छाड़ को लेकर कई बार आरोपी के घर वालों से शिकायत भी की लेकिन वो नहीं माना. घटना वाले दिन गुड्डा ने एक बार फिर लड़की को छेड़ा जिसका उसने विरोध किया. उस समय तो गुड्डा शांत हो गया लेकिन जब छात्रा अपने घर लौट रही थी तो उसने छात्रा पर चाकू से हमला कर दिया. खबरों में बताया गया है कि गुड्डा ने लड़की पर 13 सेकंड में 8 बार वार किया था. गंभीर हालत में लड़की को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. इस मामले को लेकर हमने गोपालगंज सदर एसडीपीओ संजीव कुमार से बात की. उन्होंने हमें बताया कि यह मामला लव जिहाद का नहीं है क्योंकि इसमें आरोपी और पीड़िता एक ही समुदाय से हैं. सोशल मीडिया पर किया जा रहा दावा गलत है. इस तरह यह साफ हो जाता है कि वीडियो को सोशल मीडिया पर सांप्रदायिक रंग दिया गया है. मामले में पीड़िता भी मुस्लिम ही है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement