scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: हरियाणा का है चेन स्नेचिंग का ये वीडियो, पंजाब का बताकर फैलाया जा रहा भ्रम 

इस वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने पंजाबी भाषा में लिखा, “दिन प्रति दिन पंजाब में हालात बुरे होते जा रहे हैं. वीडियो में देख लो कि कैसे चेन चोरी करके ले गया. चोरों को जल्द पकड़ा जाए.”

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बाइक पर बैठी महिला के गले से चेन खींचकर भागते शख्स का ये वीडियो पंजाब का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि जून 2024 में हरियाणा के सिरसा में हुई चेन स्नेचिंग की एक घटना का है.

एक महिला के गले से चेन खींचकर भागते शख्स का हैरान कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. चेन स्नेचिंग की इस घटना को पंजाब का बताया जा रहा है. वीडियो के वॉयस-ओवर में पंजाबी भाषा में बोलते एक व्यक्ति को पंजाब की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए सुना जा सकता है.

वायरल वीडियो में दो बच्चों और एक आदमी के साथ बाइक पर बैठी एक महिला के पास अचानक एक शख्स आता है और उसकी चेन खींचकर भाग जाता है. हालांकि महिला और बाइक पर बैठा व्यक्ति उस चोर को पकड़ने की कोशिश करते हैं लेकिन उनकी कोशिश नाकाम रहती है.

वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने पंजाबी भाषा में लिखा, “दिन प्रति दिन पंजाब में हालात बुरे होते जा रहे हैं. वीडियो में देख लो कि कैसे चेन चोरी करके ले गया. चोरों को जल्द पकड़ा जाए.”

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो पंजाब का नहीं बल्कि जून 2024 में हरियाणा के सिरसा में हुई चेन स्नेचिंग की एक घटना का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो को रिवर्स सर्च करने से हमें इसका लंबा वर्जन Sirsa Taza Khabar नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 22 जून, 2024 को अपलोड हुआ मिला. वीडियो के साथ बताया गया है कि ये घटना हरियाणा के सिरसा में सिविल अस्पताल रोड के नजदीक काली माता मंदिर के पास हुई चैन स्नेचिंग की है. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई थी और फुटेज में 21 जून, 2024 की तारीख देखी जा सकती है. 

Advertisement

 

हमें जून 2024 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें इस घटना को हरियाणा के सिरसा का बताया गया है. अमर उजाला  की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित महिला का नाम सुनीता है जो कि सिरसा की ही रहने वाली हैं. वो 21 जून को अपने पति कपिल और दो बच्चों के साथ काली माता मंदिर गई थीं, तभी एक युवक उनके पास आया और चेन छीनकर भाग गया. उनके पति ने अपनी बाइक से चेन स्नेचर का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन वो कार से फरार हो गया. 


 


हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित महिला और उनके पति का बयान लेकर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था. दैनिक भास्कर में छपी खबर में दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो 21 जून को सिरसा के काली माता मंदिर के बाहर हुई एक चेन स्नेचिंग की घटना का है. 

हालांकि पंजाब में भी पिछले कुछ दिनों में कई चेन स्नेचिंग के मामले सामने आए हैं लेकिन ये बात साफ है कि वायरल हो रहा वीडियो पंजाब का नहीं है.

साफ है, हरियाणा के सिरसा में हुई चेन स्नेचिंग की घटना के एक साल पुराने वीडियो को पंजाब का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

रिपोर्ट - आशीष कुमार 
 

---- समाप्त ----
Live TV

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement