scorecardresearch
 

फैक्ट चेक: फिल्म को 'बकवास' बोल रही ये महिला 'पठान' नहीं बल्कि 'ब्रह्मास्त्र' देखकर लौटी थी

फिल्म पठान दो दिन में 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. इस बीच एक मुस्लिम महिला का फिल्म रिव्यू देते हुए का वीडियो वायरल हो रहा है. वह फिल्म को "बकवास, एकदम बकवास” कह रही है. अब कहा जा रहा है कि वह पठान फिल्म के बारे में बोल रही है लेकिन आजतक की फैक्ट चेक टीम ने पड़ताल में पाया कि वह वीडियो पुराना निकला.

Advertisement

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो 'पठान' फिल्म देखकर लौट रही एक हिजाब पहने हुए महिला का है जिसने फिल्म की बुराई की.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये एक पुराना वीडियो है जिसमें लोग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस वीडियो का 'पठान' से कोई लेना-देना नहीं है.

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' ने रिलीज के दूसरे दिन करीब 70 करोड़ की कमाई की. रिपोर्ट्स के मुताबिक दो दिन में इस फिल्म का कलेक्शन 100 करोड़ से भी ज्यादा का रहा.

एक तरफ 'पठान' का क्रेज थिएटर में नाचते हुए दर्शकों की खबरों से बखूबी समझा जा सकता है. वहीं दूसरी ओर फिल्म के पोस्टर्स फाड़ने और इसकी स्क्रीनिंग के खिलाफ लोगों के प्रदर्शन की खबरें भी सामने आईं.

इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इसमें गुलाबी हिजाब पहने एक महिला किसी व्यक्ति के साथ चलते हुए नजर आ रही है. व्यक्ति अपने सर पर हाथ रख कर चल रहा है, जैसे वो किसी चीज से निराश हो. कुछ और लोग भी इनके पीछे चलते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक व्यक्ति की आवाज आती है जो इनसे पूछता है कि उन्हें फिल्म कैसी लगी. जवाब में हिजाब पहने हुए महिला कहती है, "बकवास, एकदम बकवास.” इसके बाद वो महिला से पूछता है कि उन्हें मूवी से क्या नाराजगी है जिसके जवाब में वो कहती है, "कुछ था ही नहीं पिक्चर में."

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए 'सुदर्शन न्यूज' के पत्रकार सागर कुमार ने लिखा, "रुझान आने लगे हैं. फ्लॉप हुई पठान." एक दूसरे व्यक्ति ने ये वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "बकवास: पठान के दर्शकों की प्रतिक्रिया! उर्दूभाषी मोहतरमा Urduwood की चलचित्र 'पठान' को बकवास कह निकल गई."


पुराना निकला वीडियो


ऐसे ही कुछ पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां और यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये एक पुराना वीडियो है जिसमें 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म देख कर लौटते हुए कुछ लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे थे. इस वीडियो का 'पठान' से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कमेंट्स में एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि ये 'ब्रह्मास्त्र' के रिव्यू का वीडियो है.

इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें 'फ़िल्मी फीवर' नाम के एक यूट्यूब चैनल पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मिला. ये चैनल फिल्मों की रिलीज डेट, पब्लिक रिव्यु, बॉक्स ऑफिस कमाई आदि से जुड़ी खबरें दिखाता है. यहां सितम्बर 2022 में ये वीडियो शेयर करते हुए अंग्रेजी में लिखा गया था, "ब्रह्मास्त्र पब्लिक रिव्यु एट गेटी गैलेक्सी.” इस वीडियो में करीब तीन मिनट बाद उसी हिजाब पहने हुए महिला की प्रतिक्रिया देखी जा सकती है जो वायरल वीडियो में दिख रही है.

Advertisement


 

पूरे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शख्स 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म देखकर बांद्रा, मुंबई के गेटी थिएटर से लौट रहे लोगों से फिल्म का रिव्यु पूछ रहा है. कुछ लोग फिल्म के 'वीएफएक्स' की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ बुराई भी कर रहे हैं. यहां तक कि कुछ लोगों ने इस मूवी में शाहरुख खान के 'कैमियो' की तारीफ भी की है.

गेटी गैलेक्सी थिएटर की गिनती मुंबई के सबसे पुराने और बड़े सिनेमाघरों में की जाती है.

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' नौ सितम्बर 2022 को रिलीज हुई थी. इसमें अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री आलिया भट्ट ने मुख्य भूमिकाएं निभाई थीं. साथ ही फिल्म में शाहरुख खान ने वैज्ञानिक का एक छोटा-सा रोल निभाया था. फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करीब 450 करोड़ रुपये था.

'फिल्मी फीवर' यूट्यूब चैनल ने हाल ही में 'पठान' फिल्म के कई पब्लिक रिव्यु भी शेयर किए हैं. इनमें फिल्म देखकर आने वाले लोगों ने इसकी कहानी, एक्शन और कलाकारों की एक्टिंग की तारीफ की है. एक वीडियो में हॉल के बाहर लोगों को 'पठान' फिल्म के पोस्टर वाला केक काटते हुए भी देखा जा सकता है.

साफ है कि 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म के रिव्यु के पुराने वीडियो को हाल ही में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

Advertisement

( रिपोर्ट: संजना सक्सेना )

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Advertisement
Advertisement