सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए दावा किया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का अपमान किया. पोस्ट के मुताबिक, अखिलेश ने केशव प्रसाद मौर्य को कूड़ा और नाली साफ करने की नसीहत दी है. 11 सेकेंड के इस वीडियो में अखिलेश यादव बोलते हुए दिखते हैं "ये डिप्टी सीएम किसने बना दिया इनको, इनको कूड़े के काम और नाली साफ का काम दोबारा दे देना चाहिए".
यह सिर्फ़ केशव प्रसाद मौर्य जी का नहीं बल्कि समस्त मौर्य समाज का अपमान है,
— संजय गुप्ता (@sanjugupta1987) December 16, 2021
.
अखिलेश यादव को प्रदेश की जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए.. pic.twitter.com/0PlIw0UGWv
बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव अरविंद मेनन ने अपने वेरीफाइड फेसबुक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया और कैप्शन में लिखा "यह सिर्फ़ केशव प्रसाद मौर्य जी का नहीं बल्कि समस्त मौर्य समाज का अपमान है। अखिलेश यादव जी को जनता से माफ़ी माँगनी चाहिए." यह वीडियो इसी मैसेज के साथ फेसबुक और ट्विटर पर काफी वायरल है.
केशव प्रसाद मौर्य के लिए नहीं था ये बयान
इंडिया टुडे ने जांच में पाया कि ये वीडियो अधूरा है, जिससे भ्रम फैलाया जा रहा है. अखिलेश यादव ने कूड़ा और नाली साफ करने वाली बात यूपी के दूसरे उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा के लिए कही थी, ना कि केशव प्रसाद मौर्य के लिए.
क्या है वीडियो की कहानी?
वीडियो देखने में किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का लग रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए हमने कुछ कीवर्ड्स की मदद से वीडियो के बारे में पता लगाने की कोशिश की.
सामने आया कि ये वीडियो अखिलेश यादव की 19 नवंबर 2021 को हुई एक प्रेस वार्ता का हिस्सा है. समाजवादी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर ये पूरा वीडियो मौजूद है.
वीडियो में 40.45 मिनट पर एक पत्रकार अखिलेश यादव से सवाल करता है - "दिनेश शर्मा ने कहा है कि चीन पाकिस्तान नहीं चाहते कि यूपी में भाजपा की सरकार आए". इस पर अखिलेश बोलते हैं -"ये डिप्टी सीएम किसने बना दिया इनको, इनको कूड़े के काम और नाली साफ का काम दोबारा दे देना चाहिए".
दरअसल, यूपी का उप मुख्यमंत्री बनने से पहले दिनेश शर्मा लखनऊ के मेयर थे. अखिलेश यादव का दिनेश शर्मा को लेकर यह बयान इसी संदर्भ में था. अखिलेश के इस बयान पर "एबीपी न्यूज" ने खबर भी की थी.
यहां साफ हो जाता है कि अखिलेश यादव के दिनेश शर्मा पर दिए गए बयान को भ्रामक तरीके से केशव प्रसाद मौर्य से जोड़ा जा रहा है. वायरल वीडियो में से जानबूझकर वो हिस्सा हटा दिया गया है, जिसमें पत्रकार अखिलेश से दिनेश शर्मा को लेकर सवाल पूछ रहा है.