
Shradhha Walker Murder Case: दिल्ली के महरौली में हुए दिल दहला देने वाले हत्याकांड में पुलिस छानबीन में जुटी है. मंगलवार को पुलिस आरोपी आफताब पूनावाला (Aaftab Poonawala) को जंगल लेकर गई, जहां उसने अपनी गर्लफ्रेंड श्रद्धा वॉल्कर के शव के टुकड़े फेंके थे. आफताब की निशानदेही पर पुलिस श्रद्धा के शव के टुकड़ों को खोज रही है. अब तक पुलिस को शव के कुछ टुकड़े मिले भी हैं, लेकिन सिर अभी तक नहीं मिला है.
दिल्ली पुलिस ने बताया कि आफताब और श्रद्धा लिव-इन में रह रहे थे. इस साल मई में आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी थी. हत्या के बाद आफताब ने आरी से श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए और उन्हें जंगल में अलग-अलग जगह फेंक दिया ताकि पकड़ा न जाए.
इस मामले में अब तक कई अहम जानकारियां सामने आ चुकी हैं. पुलिस का कहना है कि श्रद्धा की हत्या के बाद आरोपी आफताब एक और लड़की को डेट कर रहा था. इतना ही नहीं, श्रद्धा के शव के टुकड़े काटते समय उसका हाथ भी कट गया था और वो डॉक्टर के पास गया था.
अब तक क्या-क्या सामने आया?
- आफताब और श्रद्धा डेटिंग ऐप के जरिए एक-दूसरे से मिले थे. बाद में दोनों मुंबई में एक ही कॉल सेंटर में जॉब करने लगे थे. इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया.
- चूंकि, आफताब और श्रद्धा अलग-अलग धर्म के थे, इसलिए उनके परिवार को इस रिलेशन से दिक्कत थी. बाद में दोनों इसी साल महरौली में एक फ्लैट में रहने आ गए थे.
- इस साल 18 मई को दोनों के बीच शादी को लेकर झगड़ा हो गया, जिसके बाद आफताब ने श्रद्धा की हत्या कर दी. उसने श्रद्धा के शव के 35 से ज्यादा टुकड़े कर दिए गए.
- शव के टुकड़े रखने के लिए उसने 300 लीटर का फ्रीज खरीदा था. ये टुकड़े कई हफ्तों तक रखे थे. आफताब रोज उसके टुकड़ों को अलग-अलग जगहों पर फेंककर आता था, ताकि पकड़ा न जाए. टुकड़ों से आने वाली बदबू को दबाने के लिए अगरबत्ती जलाता था. ये सब उसने इसलिए किया ताकि सबूत मिटाए जा सकें.
- आरोपी आफताब ने पुलिस पूछताछ में श्रद्धा वॉल्कर की हत्या करने की बात कबूल की है. शरीर के टुकड़ों का काटने का आइडिया अमेरिकी टीवी सीरीज 'Dexter' को देखकर आया था.

हत्या के बाद किस-किस के संपर्क में था आफताब?
- हत्या के बाद भी आफताब उसी फ्लैट में रहा. इसी दौरान चेटिंग ऐप Bumble पर उसकी एक और लड़की से बात हुई. उसे वो अपने फ्लैट पर भी लेकर आया था. इस दौरान उसके फ्रीज में श्रद्धा के शव के टुकड़े भी रखे थे.
- श्रद्धा के शव काटने के दौरान आफताब का हाथ भी कट गया था. इसके इलाज के लिए वो डॉक्टर अनिल कुमार के पास गया था. डॉक्टर अनिल कुमार ने बताया कि उसके हाथ में घाव था और जब उससे पूछा कि ये कैसे कटा तो उसने बताया था कि फल काटते समय कट गया था. उन्होंने बताया कि घाव गहरा नहीं था, इसलिए उन्हें शक नहीं हुआ.
हत्या के बाद आफताब ने क्या-क्या किया?
- श्रद्धा की हत्या करने के बाद आफताब ऐसे रह रहा था, जैसे कुछ हुआ ही न हो. वो ऐसे ही बर्ताव कर रहा था, ताकि किसी को उस पर शक न हो.
- पुलिस ने बताया कि मर्डर के कुछ हफ्तों बाद तक आफताब ने श्रद्धा का सोशल मीडिया अकाउंट भी यूज किया और उसके दोस्तों से बात भी की, ताकि किसी को शक न हो.
- पुलिस के मुताबिक, 31 मई को आफताब ने श्रद्धा के इंस्टाग्राम अकाउंट से उसके दोस्त के साथ चैट भी की थी.
- इतना ही नहीं, 26 मई को आफताब ने श्रद्धा के बैंक अकाउंट से अपने खाते में 54 हजार रुपये ट्रांसफर किए थे. जबकि उसने पहले कहा था कि 22 मई के बाद से वो श्रद्धा के संपर्क में नहीं है.
अब किस-किससे होगी पूछताछ?
- आफताब तो पुलिस हिरासत में पहले से ही है. उससे पूछताछ की जा रही है. इसके अलावा आपताब और श्रद्धा के दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी.
- बताया जा रहा है कि आफताब और श्रद्धा का एक कॉमन दोस्त लक्ष्मण है, उसे भी पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा. लक्ष्मण ने ही श्रद्धा के पिता को बताया था कि उससे कोई कॉन्टैक्ट नहीं हो पा रहा है.
- श्रद्धा के एक दोस्त ने इस मर्डर के पीछे 'बड़ी साजिश' होने का शक जताया है. वहीं, दूसरे ने दावा किया है कि श्रद्धा ने फोन कर उसे बताया था कि आफताब उसे मार डालेगा.

पहले भी दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था
- शक होने पर श्रद्धा के पिता ने मुंबई पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उन्होंने आफताब पर ही आरोप लगाया था. पिता की शिकायत पर आफताब को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था.
- पुलिस ने बताया कि पिता की शिकायत के बाद जब श्रद्धा की कॉल डिटेल खंगाली गई तो पता चला कि उसका फोन मई से बंद है. लिहाजा आफताब को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया. आफताब को 28 अक्टूबर और 3 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया था, लेकिन उसने कहा कि मई में श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई. उसका बयान भी दर्ज किया गया था.
- मुंबई पुलिस के एक सीनियर अधिकारी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि आफताब के बयानों में जब विरोधाभास दिखा तो 8 नवंबर को महरौली थाने को श्रद्धा के लापता होने की जानकारी दी गई.
- इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आफताब के घर पर छापा मारा और उसे हिरासत में ले लिया. यहां भी उसने पहले तो यही कहा कि मई में श्रद्धा उसे छोड़कर चली गई. लेकिन बाद में जब सख्ती से पूछताछ हुई तो उसने बताया कि दोनों 2019 से लिव-इन में रह रहे थे. दोनों में झगड़े होते रहते थे और एक दिन उसने श्रद्धा की हत्या कर दी.
पुलिस को क्या-क्या मिला?
- श्रद्धा के शव के टुकड़ों को ढूंढने के लिए आफताब को आज फिर जंगल ले जाया गया है. अब तक पुलिस को श्रद्धा के शव के 13 टुकड़े मिल चुके हैं. हालांकि, पुलिस को अभी तक श्रद्धा का सिर नहीं मिला है और न ही उसका मोबाइल फोन बरामद हुआ है. जिस आरी से शव के टुकड़े हुए थे, वो भी अभी तक नहीं मिली है.
- पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिस दुकान से आफताब ने कथित तौर पर आरी खरीदी थी, वो दुकानदार अब तक कुछ बता नहीं सका है. वहीं, जिस दुकान से उसने फ्रीज खरीदा था, उस दुकान के मालिक को भी पेमेंट के बारे में याद नहीं है. पुलिस ने आरोपी का फोन जब्त कर लिया है.
- पुलिस Bumble ऐप से भी संपर्क कर सकती है, जहां आफताब और श्रद्धा की मुलाकात हुई थी. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी आफताब की प्रोफाइल खंगाली जाएगी. ये भी पता लगाने की कोशिश होगी कि वो और कौन-कौन सी लड़कियों के संपर्क में था.