scorecardresearch
 

अमेरिका में ठिकाना, कनाडा में धमकी और भारत के टुकड़े करने की साजिश.. कौन है ये पन्नू?

विदेश में बैठकर भारत के टुकड़े करने की साजिश रच रहा खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक और वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में उसने वर्ल्ड कप के दौरान भारत में हमले की धमकी दी है. पन्नू पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर खालिस्तान की मुहिम चला रहा है.

Advertisement
X
गुरपतवंत सिंह पन्नू. (फाइल फोटो)
गुरपतवंत सिंह पन्नू. (फाइल फोटो)

गुरपतवंत सिंह पन्नू. पंजाब में पैदा हुआ. पढ़ाई भी यहीं से की. अभी विदेश में है. कभी कनाडा तो कभी अमेरिका में रहता है. बाहर से ही भारत में आतंकी हमले करने की धमकी देता है. कनाडा में बसे हिंदुओं को धमकाता है. और ये सब वो खुलेआम करता है. 

पन्नू ने हाल ही में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ सीक्रेट मीटिंग की थी. अब उसका एक नया वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में पन्नू ने वर्ल्ड कप के दौरान अहमदाबाद में आतंकी हमले की धमकी दी है.

खालिस्तान समर्थकों की वजह से भारत और कनाडा के रिश्ते बिगड़ रहे हैं और पन्नू इसे और बिगाड़ रहा है. पन्नू ने कुछ दिन पहले जो वीडियो जारी किया था, उसमें उसने हिंदुओं को कनाडा छोड़कर चले जाने की धमकी दी थी. पन्नू ने कहा था कि हिंदुओं का देश भारत है.

बंटवारे के बाद भारत आ गया था परिवार

गुरपतवंत सिंह पन्नू को बेनकाब करने के लिए भारत ने नया डोजियर तैयार किया है. डोजियर के अनुसार, 1947 में बंटवारे के बाद पन्नू का परिवार पाकिस्तान से अमृतसर के खानकोट गांव आ गया था.

Advertisement

पन्नू का जन्म 14 फरवरी 1967 को हुआ था. पन्नू के पिता पंजाब में एक कंपनी में काम करते थे. उसका एक भाई भी है, जो विदेश में ही रहता है. उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है.

पन्नू ने चंडीगढ़ की पंजाब यूनिवर्सिटी से लॉ की पढ़ाई की है. वो अमेरिका में अभी वकालत कर रहा है. पन्नू ने साल 2007 में 'सिख फॉर जस्टिस' संगठन बनाया था.

जुलाई 2020 में भारत ने पन्नू को आतंकी घोषित किया था. पन्नू आईएसआई की मदद से खालिस्तान की मुहिम चला रहा है. 

भारत के टुकड़े-टुकड़े करना चाहता है पन्नू

भारत के नए डोजियर से पता चलता है कि पन्नू सिर्फ खालिस्तान ही नहीं बनाना चाहता है, बल्कि वो उर्दूस्तान बनाने की ख्वाहिश भी रखता है.

डोजियर के मुताबिक, पन्नू भारत को अलग-अलग टुकड़ों में बांटकर कई देश बनाना चाहता है. वो धार्मिक आधार पर बंटवारा करना चाहता है.

पन्नू मुसलमानों को बहला-फुसलाकर एक मुस्लिम देश बनाना चाहता है, जिसका नाम वो 'डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ उर्दूस्तान' रखना चाहता है. इसके अलावा वो कश्मीर के लोगों को भी भड़का रहा है ताकि कश्मीर को भारत से अलग किया जा सके.

देशभर में 16 केस हैं दर्ज

सिख फॉर जस्टिस संगठन का मुखिया पन्नू भारत का वांटेड आतंकी है. पूरे देशभर में उसके खिलाफ 16 केस दर्ज हैं. दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखंड में खालिस्तानी मूवमेंट को लेकर उस पर ये केस दर्ज किए गए हैं.

Advertisement

उसपर पंजाब के सरहिंद में UAPA के तहत मामला दर्ज है. जबकि अमृतसर में UAPA, दिल्ली में UAPA के तहत 4 मामले, गुरुग्राम में UAPA के तहत केस, एनआईए द्वारा UAPA के तहत केस, धर्मशाला में UAPA के तहत मामले दर्ज हैं. इस तरह उसे UAPA यानी कि अनलॉफुल एक्टिविटी (प्रिवेन्शन) एक्ट के तहत कुल 9 मामलों में आरोपी माना गया है.

पन्नू इंडिया गेट पर खालिस्तानी झंडा फहराने वाले को 2.5 मिलियन यूएस डॉलर देने की घोषणा कर चुका है. उसने ऐसे पुलिसकर्मी को 1 मिलियन यूएस डॉलर देने की घोषणा की थी जो 15 अगस्त 2021 को लाल किले पर तिरंगा लहराने से रोके.

इसके अलावा कई बार ऑडियो वॉयस मैसेज भेज कर भारत की एकता और अखंडता को वो चुनौती दे चुका है. पन्नू पंजाब, दिल्ली, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और हरियाणा में अपने गुर्गों के जरिए खालिस्तानी पोस्टर और झंडे लगवाने की कई बार कोशिश कर चुका है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement