नरेंद्र मोदी ने इंडिया टुडे कॉनक्लेव में देश के समग्र विकास के लिए कई मंत्र दिए. उन्होंने विकास और गुड गवर्नेंस को ही देश की प्रगति का एकमात्र जरिया बताया. सौर ऊर्जा से लेकर रेलवे तक और देश में सरकार चलाने के तरीके से लेकर विदेशों से संबंध तक पर मोदी बेबाकी से बोले.