इंग्लैंड के खिलाफ ड्रॉ हुए टेस्ट मैच के बाद जारी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में चेतेश्वर पुजारा टॉप-10 बल्लेबाजों में शामिल एकमात्र भारतीय क्रिकेटर हैं जबकि पहले टेस्ट में 146 और 52 रन की पारी खेलने वाले सलामी बल्लेबाज मुरली विजय 12 पायदान की छलांग लगाकर 30वें स्थान पर पहुंच गये हैं.
पुजारा के बाद विजय भारत के चौथे सबसे ऊंची रैंकिंग वाले खिलाड़ी है. विराट कोहली बल्लेबाजी सूची में 13वें और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 27वें स्थान पर काबिज हैं. बल्लेबाजों में टॉप पर दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स की बादशाहत जारी है.
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में फ्लॉप हुए कोहली को ताजा सूची में तीन पायदान का नुकसान हुआ है.
इसबीच जो रूट भारत के खिलाफ अपने करियर का चौथा शतक जड़कर इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग हासिल करने वाले खिलाड़ी बन गये. उन्हें इस प्रदर्शन से 10 पायदान का फायदा हुआ जिससे वह करियर की सर्वश्रेष्ठ 16वीं रैंकिंग हासिल करने में सफल रहे.
इयान बेल इंग्लैंड के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, वह 20वें स्थान पर हैं जबकि कप्तान एलिस्टर कुक 25वें नंबर पर हैं. आईसीसी टेस्ट गेंदबाजों की सूची में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड को सबसे ज्यादा लाभ हुआ है.
कुमार ने इंग्लैंड की एकमात्र पारी में 82 रन देकर पांच विकेट हासिल किये और जिससे वह अपने करियर में पहली बार शीर्ष 50 में प्रवेश करने में कामयाब रहे. वह अब 27 पायदान की छलांग से 46वें स्थान पर हैं.
ब्राड ने 103 रन देकर चार विकेट चटकाये जिससे उन्हें चार पायदान उपर बढ़ने में मदद मिली और वह 10वें स्थान पर पहुंच गये.
रविचंद्रन अश्विन को हालांकि रैंकिंग में एक पायदान का नुकसान हुआ है लेकिन वह शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं.
प्रज्ञान ओझा 14वें और जहीर खान 20वें स्थान पर काबिज अन्य भारतीय गेंदबाज हैं जो शीर्ष 20 रैंकिंग में शामिल हैं जिसमें डेल स्टेन शीर्ष पर कायम हैं.
आल राउंडर खिलाड़ियों की सूची में भारत के रविंद्र जडेजा ने अपना दूसरा स्थान बरकरार रखा है.