scorecardresearch
 

#Agenda16 मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता आनंद शर्मा के 10 बड़े वार

वरिष्ठ कांग्रेस नेता और राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आनंद शर्मा एजेंडा आज तक मेंं पहुंचे. उन्होंने मोदी सरकार के ढाई साल और हालिया दौर के नोटबंदी पर बीजेपी पर जमकर हल्ला बोला. 

Advertisement
X
एजेंडा आज तक- आनंद शर्मा
एजेंडा आज तक- आनंद शर्मा

कांग्रेस नेता और राज्यसभा में उपनेता प्रतिपक्ष आनंद शर्मा ने एजेंडा आजतक के दूसरे दिन हिस्सा लिया. मोदी सरकार के ढाई साल पर उन्होंने अपनी बात रखी. उनसे बात की जावेद अंसारी ने. पेश है बातचीत के मुख्य अंश...

1. मोदी सरकार ने हिंदुस्तान को दुनिया में कलंकित कर दिया गया कि हमारी इकोनॉमी ही काले धन पर टिकी है.

2. किसानों, मजदूरों की दिहाड़ी नकदी पर चलती है. यह काला सा नहीं है. यह अपराध का पैसा नहीं है.

3. नोटबंदी से हमारे देश में दूसरे देशों के राजदूत परेशान हो रहे हैं. हमारी इमेज खराब हो रही है.

4. पीएम बाहर बोलते हैं, सदन में नहीं बोलते हैं. पीएम को बोलने से किसी ने नहीं रोका है.

5. विपक्ष चर्चा से नहीं भाग रहा है. विपक्ष को कहा जा रहा है कि आप आलोचना मत कीजिए. सरकार ने संसद का अपमान किया है.

Advertisement

6. मेरा नाम आनंद शर्मा की जगह किसी अल्पसंख्यक का नाम होता तो उसे देशद्रोही करार दिया जाता.

7. पीएम मोदी को उनकी सरकार में किसी के पास ऐसी हिम्मत नहीं है जो उन्हें सुझाव दे. शायद केवल अमित शाह ही पीएम मोदी को सुझाव दे सकते हैं.

8. नोटबंदी के नाम पर देश में तमाशा हो रहा है. नोटबंदी के पहले की तैयारी नहीं हुई.

9. नोटबंदी के बाद लोगों को भीख मांगने पर मजबूर किया गया.

10. कालाधन जरूर खत्म होना चाहिए. लेकिन नकली नोट के नाम पर नोटबंदी गलत है.

Advertisement
Advertisement