राष्ट्रमंडल खेलों की आयोजन समिति सुरेश कलमाड़ी ने सोमवार को दावा किया कि खेल गांव से जुड़ी सभी बड़ी समस्याएं सुलझ चुकी हैं और ज्यादातर फ्लैट पूरी तरह तैयार हैं.
कलमाड़ी ने संवाददाताओं से कहा, ‘लोगों को जो मिला है वे इससे खुश हैं. एक हजार से ज्यादा लोग अब तक आ चुके हैं और वे बहुत खुश हैं.’ उन्होंने कहा, ‘80 फीसदी फ्लैट बढिया हैं और जल्द ही सब कुछ ठीक हो जाएगा. सभी खिलाड़ी खुश हैं.’
खेल गांव को शुरूआत में विदेशी दलों के सदस्यों ने गंदा करार दिया था और दक्षिण अफ्रीकी उच्चायुक्त के यह दावे कि यहां एक कमरे में सांप मिला है, के बाद आलोचनाएं और बढ़ गई. लेकिन कलमाड़ी ने कहा कि सभी शिकायतों का संज्ञान लिया गया है. उन्होंने कहा, ‘जो किया जाना था हमने वो सब किया है. जो समस्याएं पहले थी उन्हें सुलझा लिया गया है. मुझे नहीं लगता कि उन्होंने ऐसा खेल गांव कहीं और देखा होगा. अब सुधार की गुंजाइश नहीं है.’
खेल गांव में साफ सफाई के बारे में उन्होंने कहा कि यह आयोजन समिति की जिम्मेदारी नहीं है. उन्होंने कहा, ‘साफ सफाई का काम हमारी जिम्मेदारी नहीं है, जब ये हमें मिला था तब तक साफ होना चाहिए था. लेकिन अब सब खुश हैं और आगे कोई परेशानी नहीं होगी.’