scorecardresearch
 

हमने क्रिकेट का बुरा दौर देखा: धोनी

लगातार बारिश की खलल के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच के टाई होने से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस मुकाबले में उन्होंने ‘क्रिकेट का बुरा रूप’ देखा.

Advertisement
X
महेंद्र सिंह धोनी
महेंद्र सिंह धोनी

लगातार बारिश की खलल के कारण इंग्लैंड के खिलाफ चौथे वनडे मैच के टाई होने से निराश भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कहा कि इस मुकाबले में उन्होंने ‘क्रिकेट का बुरा रूप’ देखा.

महेंद्र सिंह धोनी पर विशेष कवरेज

रविवार के टाई मैच में इंग्लैंड पांच मैचों की श्रृंखला में 2-0 की अजेय बढ़त बनाकर जीत गया क्योंकि पहला मैच बारिश के कारण धुल गया था जबकि इसके बाद के दोनों मैच मेजबान टीम ने जीत लिये थे. भारत ने इंग्लैंड के लिये रविवार को बारिश की बाधा से पहले 281 रन का लक्ष्य रखा जिसमें बारिश की बाधा के कारण डकवर्थ लुईस पद्वति से उतार चढ़ाव पैदा करने वाले मैच को टाई पर समाप्त करना पड़ा.

आजतक LIVE TV देखने के लिए क्लिक करें

धोनी ने मैच के बाद कहा, ‘हमने इस मैच में क्रिकेट का बुरा रूप देखा. जिस भी टीम का पलड़ा भारी था, वह खेलना नहीं चाहती थी. जो टीम जीत नहीं रही होती, वह बने रहना चाहती है. यही लोग करते हैं और ऐसा ही दोनों टीमों ने किया.’ इस मैच में तीन बार बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. पहली बार इंग्लैंड की टीम आगे थी जबकि दूसरी बार भारतीय टीम का डकवर्थ पद्धति के कारण पलड़ा भारी था.

Advertisement

धोनी ने कहा, ‘अगर एक दिन का मैच होता है तो अलग तरह के दिशानिर्देश और नियम होते हैं, जिसका आपको पालन करना होता है.’ उन्होंने कहा कि कुछ भारतीय खिलाड़ी परिणाम को लेकर उलझन में थे. साफ-साफ समझ नहीं आ रहा था कि क्या हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी उलझन में थे. कुछ ने सोचा कि हम जीत गये. हममें से ज्यादातर को लगा कि यह बूंदाबांदी हैं और हम थोड़ी देर में मैदान में पहुंच जायेंगे.’

धोनी ने कहा, ‘एक बार ड्रेसिंग रूम में पहुंचने के बाद हमने कागज पर फाइनल शीट देखी. इस शीट को देखने के बाद हमें पक्का हुआ कि मैच टाई हो गया.’ बारिश के खलल पर निराशा व्यक्त करते हुए धोनी ने कहा, ‘ऐसा पहली बार नहीं है. हम पहला मैच मैच भी जीतने के करीब थे लेकिन जैसा कि मैंने कहा कि आप मौसम पर नियत्रंण नहीं कर सकते.’ धोनी (78) की बल्लेबाजी भी काफी अच्छी रही और सुरेश रैना भी 84 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे.

उन्होंने कहा, ‘हमने अच्छी शुरूआत की. सलामी बल्लेबाजों ने अच्छा किया. जब मैं बल्लेबाजी करने आया तो हम सुनिश्चित करना चाहते थे कि हम काफी ओवर खेलें.’ धोनी ने कहा, ‘हमने दिमाग में लक्ष्य नहीं बनाया हुआ था. हम स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे और इसकी कोशिश कर रहे थे. जोखिम भरे शाट नहीं खेलना चाहते थे. 40 ओवर के बाद अंतिम 10 ओवर में हम करीब 110 रन जुटाने में सफल रहे जिससे काफी अंतर पड़ा.’

Advertisement

इंग्लैंड की टीम अगले महीने भारत का दौरा करेगी और कुछ युवा खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन के बाद भी ऐसी अटकलें लगायी जा रही हैं कि सीनियर खिलाड़ी अपना स्थान बरकरार रखेंगे. धोनी ने कहा, ‘कुछ खिलाड़ी तब तक फिट हो जायेंगे. भारत में मैदान छोटे हैं और बल्लेबाजों के पास एक या दो रन लेने का मौका होगा.’

Advertisement
Advertisement