दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने आरोप लगाया है कि उन्होंने भारत के खिलाफ डरबन में खेले गये दूसरे टेस्ट मैच की पूर्व संध्या पर अंपायर स्टीव डेविस को नशे की हालत में देखा था तथा अब वे इस आस्ट्रेलियाई के खिलाफ शिकायत दर्ज करने पर विचार कर रहे हैं जिन्होंने दूसरी पारी में एबी डिविलियर्स को गलत आउट दिया था.
रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ियों ने इस 58 वर्षीय अंपायर को उमलांगा होटल में ‘नशे की हालत’ में देखा था. डरबन टेस्ट मैच के दौरान दोनों टीमें और मैच अधिकारी इसी होटल में ठहरे थे.
दक्षिण अफ्रीकी टीम के सूत्रों ने गोपनीयता की शर्त पर अफ्रीकी दैनिक ‘बील्ड’ को बताया कि पिछले सप्ताह डेविस को लगातार एक खास बार में देखा गया. उन्होंने कहा कि इस अंपायर को पिछले सप्ताह सेंचुरियन में खेले पहले टेस्ट मैच के दौरान तड़के सैंडटन होटल में लड़खड़ाते हुए देखा गया था.