scorecardresearch
 

हमारे लिये दक्षिण अफ्रीका विदेश जैसा नहीं: धोनी

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा विश्वास है कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में इंडियन प्रीमियर लीग और चैंपियन्स लीग में खेलने का भारत को गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में काफी फायदा मिलेगा.

Advertisement
X

भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पूरा विश्वास है कि इससे पहले दक्षिण अफ्रीकी परिस्थितियों में इंडियन प्रीमियर लीग और चैंपियन्स लीग में खेलने का भारत को गुरुवार से शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में काफी फायदा मिलेगा.

धोनी ने कहा, ‘हमारे लिये यहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठाना महत्वपूर्ण है. हम इस बार पहले की तुलना में बेहतर स्थिति में हैं क्योंकि खिलाड़ियों को यहां आईपीएल और चैंपियन्स लीग में खेलने का अनुभव है और यह उनके लिये विदेश जैसा नहीं है.’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘सबसे महत्वपूर्ण यह है कि हम अपना ध्यान श्रृंखला पर केंद्रित रखें और इसके लिये अच्छी तरह से तैयार रहें.’ आईपीएल के दूसरे सत्र का टूर्नामेंट भारत में आम चुनावों के कारण दक्षिण अफ्रीका में आयोजित किया गया जबकि पिछले साल इस देश ने चैंपियन्स लीग की मेजबानी भी की थी.

दक्षिण अफ्रीका की तेज और उछाल वाली पिचें तैयार करने की चेतावनी के बारे में धोनी ने कहा, ‘हम कई बार इस सवाल का सामना कर चुके हैं कि जब हम पर शार्ट पिच गेंदों की बौछार की जाएगी तो हम उनसे कैसे निबटेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘इसका जवाब है कि इससे हम परेशान नहीं हैं. हमारे अधिकतर बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका में काफी खेल चुके हैं और पिछले की तुलना में परिस्थितियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं.

Advertisement

{mospagebreak} भारतीय कप्तान का हालांकि मानना है कि दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज अभी भारतीयों पर शार्ट पिच गेंद फेंकने की रणनीति बना रहे हैं.

धोनी ने कहा, ‘हमें पता है कि हम पर शार्ट पिच गेंदे फेंकी जाएंगी. दक्षिण अफ्रीका ने पहले भी इसी रणनीति से हमारे खिलाफ जीत दर्ज की.’ दक्षिण अफ्रीका में बहुत अच्छा रिकार्ड नहीं होने के बावजूद धोनी चिंतित नहीं हैं और उन्होंने कहा कि उनकी टीम अच्छी फार्म में है और यहां पिछले रिकार्ड के बारे में नहीं सोच रही है.

धोनी ने कहा, ‘हम इस पर ध्यान नहीं दे रहे हैं कि पहले क्या हुआ था. हम रिकार्ड पर बहुत अधिक ध्यान नहीं दे रहे हैं.’

भारतीय टीम अभी आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर काबिज है. उसने दक्षिण अफ्रीका में जो 12 टेस्ट मैच खेले हैं उनमें से केवल एक में जीत दर्ज की है.

धोनी ने कोच गैरी कर्स्टन की जमकर तारीफ की और कहा कि स्थानीय परिस्थितियों का उनका ज्ञान काफी फायदेमंद होगा.

उन्होंने कहा, ‘गैरी कर्स्टन वह कर रहे हैं जो भारतीय क्रिकेट के लिये सर्वश्रेष्ठ हो सकती है. वह सिर्फ हमारे खिलाड़ियों को ही नहीं जानते बल्कि दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटरों की मनोदशा से भी अच्छी तरह से परिचित है और यह काफी महत्वपूर्ण होगा.’

Advertisement
Advertisement