भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान एम एस धोनी ने मैक्स मोबाइल के विज्ञापनों में भूमिका के लिये कंपनी के साथ 29 करोड़ रुपए का समझौता किया है. धोनी इसके तहत सात साल तक मैक्स मोबाइल के प्रचार में उतरते रहेंगे.
मैक्स समूह के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अजय अग्रवाल ने कहा, ‘मैक्स को धोनी की क्षमता पर विश्वास है. उन्होंने जो प्रदर्शन किया है कि वह उनकी प्रतिभा का प्रमाण है. सात साल का सौदा उनपर हमारे विश्वास की पुष्टि करता है और नि:संदेह इससे मैक्स ब्रांड को मजबूती मिलेगी.’ उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही धोनी ने यूबी समूह के साथ 26 करोड़ रुपये का समझौता किया है.
भारतीय फोन बाजार में हाल में कदम रखने वाली मैक्स मोबाइल ने सिर्फ दो साल में लाखों हैंडसेट बेचकर मजबूती के साथ इस क्षेत्र में दस्तक दी है. कंपनी की बाजार हिस्सेदारी चार फीसद से अधिक है. कंपनी का मार्च 2012 तक बाजार हिस्सेदारी 10 फीसद से अधिक करने का महत्वकांक्षी लक्ष्य है.
समझौते की लंबी अवधि के बारे में पूछे जाने पर अग्रवाल ने कहा, ‘धोनी की उम्र और उनकी क्षमता को देखते हुए यह समझौता किया गया है. वह इस समय 29 साल के हैं और यह भारतीय क्रिकेट में उनकी क्षमता को प्रतिबिंत करता है.’ धोनी का मैक्स के साथ मौजूदा एक साल का अनुबंध दिसंबर 2010 को समाप्त हो रहा है.
समझौते के तहत धानी मैक्स मोबाइल ब्रांड को बढ़ावा देने के लिये विपणन गतिविधियों में हिस्सा लेंगे.। इसमें प्रिंट और इलेक्ट्रानिक मीडिया में विज्ञापन, आउटडोर कंपेन, प्रमोशनल इवेन्ट्स तथा अन्य गतिविधियां शामिल हैं.
धोनी 23 ब्रांड से जुड़े हैं और हर विज्ञापन के लिये छह करोड़ रुपये लेते हैं. इन ब्रांडों में रिबाक, गोदरेज और टीवीएस मोटर शामिल हैं.