scorecardresearch
 

आईपीएल मैच के दौरान हर्षल पटेल से भिड़े रायडू

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हषर्ल पटेल और मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू के बीच दोनों टीमों के मंगलवार को हुए आईपीएल मैच के दौरान झड़प हुई.

Advertisement
X

रायल चैलेंजर्स बैंगलोर के गेंदबाज हषर्ल पटेल और मुंबई इंडियन्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू के बीच दोनों टीमों के मंगलवार को हुए आईपीएल मैच के दौरान झड़प हुई.

घरेलू टीम के कप्तान को अपने खिलाड़ी के बचाव में आगे आना पड़ा. मुंबई की जीत का जश्न मनाते हुए रायडू ने कथित तौर पर पटेल पर कुछ टिप्पणी की जिससे आरसीबी का यह तेज गेंदबाज नाराज हो गया.

पटेल ने मुंबई के बल्लेबाज पर झपटने का प्रयास किया लेकिन कप्तान विराट कोहली ने उन्हें रोक दिया. कोहली ने बाद में कहा कि जब रायडू की टीम जीत गई थी तो उसे पटेल के पास जाने और उसे कुछ कहने की कोई जरूरत नहीं थी.

कोहली ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘उसे (रायडू) इसकी जगह डग आउट में जाकर अपनी टीम के साथियों के साथ जश्न मनाना चाहिए था. इस तरह की प्रतिक्रिया की जरूरत नहीं थी.’

Advertisement
Advertisement