scorecardresearch
 

पांचवें दौर में कई दिग्गिजों की प्रतिष्‍ठा दांव पर

यूपी में पांचवें चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. सबसे बड़ा मुकाबला है बुंदेलखंड की चरखारी सीट पर, जहां बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

Advertisement
X
उमा भारती
उमा भारती

यूपी में पांचवें चरण के चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है. सबसे बड़ा मुकाबला है बुंदेलखंड की चरखारी सीट पर, जहां बीजेपी की फायर ब्रांड नेता उमा भारती पहली बार चुनाव मैदान में हैं.

समाजवादी पार्टी के शिवपाल सिंह यादव और बीएसपी की संघमित्रा मौर्य की किस्मत का फैसला भी ईवीएम में बंद हो जाएगा.

मध्य और पश्चिमी यूपी के 13 जिलों की जिन 49 सीटों पर वोटिंग हो रही है, वहां कई दिग्गजों की किस्मत भी दांव पर लगी है. मुलायम सिंह के कई सिपहसलार और मायावती के कई क्षत्रप मैदान में हैं, लेकिन सबसे बड़ा नाम बीजेपी की उमा भारती का है.

उमा भारती बुंदेलखंड के चरखारी सीट से चुनाव लड़ रही हैं. उनके मुकाबले में समाजवादी पार्टी के कप्तान मुलायम सिंह और कांग्रेस के रामजीवन दद्दा हैं.

शिवपाल सिंह यादव जसवंत नगर से मुकाबले में हैं और उनके प्रतिद्वंद्वी हैं. कांग्रेस के अजय यादव और बीएसपी के मनीष यादव. गरौठा सीट से रणजीत सिंह जूदेव कांग्रेस के उम्मीदवार हैं और उनके मुकाबले में हैं समाजवादी पार्टी के दीपनारायण सिंह.

Advertisement

बड़े उम्मीदवारों में अलीगंज सीट से बीएसपी की संघमित्रा मौर्य के मुकाबले में समाजवादी पार्टी के रामेश्वर सिंह यादव हैं. वहीं करहल सीट से कांग्रेस की उर्मिला यादव, बीएसपी के जयवीर सिंह मुकाबले में हैं.

कानपुर के कल्याणपुर सीट से बीजेपी ने मौजूदा विधायक प्रेमलता कटियार को फिर से उतारा है. वहीं महाराजपुर सीट से बीएसपी की शिखा मिश्रा, समाजवादी पार्टी की अरुणा तोमर और बीजेपी के सतीश महाना जोर आजमाइश कर रहे हैं.

एक तरफ उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है, तो कानपुर में कांग्रेस के श्रीप्रकाश जायसवाल, इटावा में मुलायम, फिरोजाबाद में राज बब्बर जैसे दिग्गज नेताओं की प्रतिष्ठा भी दांव पर है.

Advertisement
Advertisement