scorecardresearch
 

ओलंपिक से पहले पूनिया का शानदार प्रदर्शन

भारत की शीर्ष चक्काफेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया ने लंदन ओलंपिक की तैयारियों को पुख्ता करते हुए वुडफोर्ड ग्रीन ओपन ग्रेडेड मीट में 63.16 मीटर का फासला नापा.

Advertisement
X
कृष्णा पूनिया
कृष्णा पूनिया

भारत की शीर्ष चक्काफेंक खिलाड़ी कृष्णा पूनिया ने लंदन ओलंपिक की तैयारियों को पुख्ता करते हुए वुडफोर्ड ग्रीन ओपन ग्रेडेड मीट में 63.16 मीटर का फासला नापा.

पूनिया को 65 मीटर की बाधा पार करने का यकीन है. उनके पति और कोच वीरेंदर ने कहा कि वह बेहतरीन फॉर्म में है.

उन्होंने कहा, ‘आज के प्रदर्शन से साबित होता है कि हमारी तैयारी सही दिशा में है. शुरुआती दौर में अच्छा प्रदर्शन बेहद जरूरी है जो कृष्णा ने कर दिखाया.’

कृष्णा एक और स्थानीय टूर्नामेंट में भाग लेगी जिसके बाद तीन अगस्त को ओलंपिक के क्वालीफिकेशन राउंड के मुकाबले होंगे.

Advertisement
Advertisement