scorecardresearch
 

IPL-5: KKR ने डेयरडेविल्स को हराया

आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत सोमवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने दिल्ली को पटखनी देते हुए अंक तालिका से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

Advertisement
X

आईपीएल के पांचवें संस्करण के अंतर्गत सोमवार को फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेले गए लीग मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स टीम ने दिल्ली डेयरडेविल्स को छह विकेट से पराजित कर दिया. इस जीत के साथ ही कोलकाता ने दिल्ली को पटखनी देते हुए अंक तालिका से शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है.

दिल्ली डेयरडेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाइटराइडर्स के समक्ष जीत के लिए 154 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे उसके बल्लेबाजों ने आठ गेंदें शेष रहते चार विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. यह नाइटराइडर्स की लगातार छठी जीत है जबकि डेयरडेविल्स लगातार पांचवीं जीत हासिल करने से चूक गई.

नाइटराइडर्स की ओर से ब्रेंडन मैक्लम ने सबसे अधिक 56 रन बनाए जबकि कप्तान गौतम गम्भीर ने 36 और हरफनमौला जैक्स कैलिस ने 30 रनों का योगदान दिया.

Advertisement

गम्भीर ने ब्रेंडन मैक्लम के साथ पारी की शुरुआत की थी. दोनों ने पहले विकेट के लिए सम्भलकर खेलते हुए 68 रन जोड़े. इसी योग पर गम्भीर 36 रन बनाकर आउट हो गए. गम्भीर ने 21 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और एक छक्के लगाए.

गम्भीर के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कैलिस ने सम्भलकर बल्लेबाजी की और मैक्लम का अच्छा साथ निभाया. मैक्लम के साथ उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े और टीम की जीत आसान कर दी. कैलिस 128 के कुल योग पर आउट हुए. इसके बाद नाइटराइडर्स की जीत महज औपचारिकता रह गई थी. हालांकि अगली ही गेंद पर मैक्लम भी आउट हो गए. ये दोनों विकेट उमेश यादव ने लिए लेकिन डेयरडेविल्स के लिए दिल्ली तब तक दूर जा चुकी थी.

कैलिस ने 27 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 30 रन बनाए जबकि मैक्लम ने 44 गेंदों का सामना किया और सात चौके लगाए. आईपीएल के इस सत्र में मैक्लम का यह पहला अर्धशतक है.

इससे पहले दिल्‍ली के कप्‍तान वीरेंद्र सहवाग (नौ गेंद पर 23 रन, तीन चौके, एक छक्का) और डेविड वार्नर (19 गेंद पर 21 रन) ने 21 गेंद पर 40 रन जोड़कर डेयरडेविल्स को तूफानी शुरुआत दिलायी लेकिन जाक कैलिस ने इन दोनों ही धुरंधरों को नौ गेंद के अंदर पवेलियन भेज दिया.

Advertisement

इसके बाद माहेला जयवर्धने (27 गेंद पर 30) ने बीच के ओवरों रन बटोरने की कोशिश की जबकि इरफान पठान (22 गेंद पर 36 रन, चार चौके, एक छक्का) ने डेथ ओवरों में कुछ दर्शनीय शाट खेले.

केकेआर की तरफ से जाक कैलिस ने किफायती गेंदबाजी की तथा 20 रन देकर दो विकेट लिये. रहस्यमयी स्पिनर सुनील नारायण ने फिर से प्रभावित किया. उन्होंने 23 रन के एवज में दो बल्लेबाज पवेलियन भेजे.

डेयरडेविल्स जब टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी के लिये उतरा तो कैरेबियाई दौरा पूरा करने के बाद आईपीएल में पहला मैच खेल रहे वार्नर को पहले ओवर में ही हमवतन आस्ट्रेलियाई ब्रेट ली का सामना करना पड़ा. वह ली की केवल दो गेंद पर बल्ला भिड़ा पाये जिनमें रन नहीं बना. अगले ओवर में सहवाग के सामने नजफगढ़ के अपने पड़ोसी प्रदीप सांगवान थे और डेयरडेविल्स के कप्तान ने उन पर दो चौके और मिडविकेट पर छक्का जड़ दिया.

जयवर्धने ने इसका जश्न रजत भाटिया के अगले ओवर में चौके और बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर लगाये गये छक्के से मनाया. खराब फार्म में चल रहे रोस टेलर बेहद धीमा खेल रहे थे और ऐसे में तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी भी जयवर्धने के पास थी. वह हालांकि इस प्रयास में रन आउट हो गये. उन्होंने 27 गेंद खेली तथा तीन चौके और एक छक्का लगाया.

Advertisement

टेलर का संघर्ष आखिर में सांगवान की गेंद हवा में लहराने के साथ समाप्त हुआ. उन्होंने 16 रन बनाये लेकिन इसके लिये 27 गेंद खर्च की. इसलिए उनका विकेट लेने पर दिल्ली के समर्थकों ने केकेआर के लिये तालियां बजायी. उनका स्थान लेने के लिये आये योगेश नागर (सात गेंद पर दस रन) ने भी निराश किया. ली ने यार्कर पर उनके दो विकेट जड़ से उखाड़े.

इरफान ने ली पर दो चौके जमाने के बाद नारायण के आखिरी ओवर में छक्का जमाया लेकिन डेयरडेविल्स ने इस ओवर में चार विकेट भी गंवाये. इनमें से दो बल्लेबाज रन आउट हुए.

Advertisement
Advertisement