scorecardresearch
 

दस लाख पाउंड में फिक्स होता है टेस्ट मैच: एक एजेंट

एक खेल एजेंट ने एक ‘अंडरकवर’ संवाददाता से कहा कि वह छह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के माध्यम से क्रिकेट मैचों को फिक्स कर सकता है और एक टेस्ट मैच फिक्स करने में दस लाख पाउंड का खर्च आता है।

Advertisement
X

एक खेल एजेंट ने एक ‘अंडरकवर’ संवाददाता से कहा कि वह छह पाकिस्तानी खिलाड़ियों के माध्यम से क्रिकेट मैचों को फिक्स कर सकता है और एक टेस्ट मैच फिक्स करने में दस लाख पाउंड का खर्च आता है. इस बात का खुलासा लंदन की एक कोर्ट में सुनवाई के दौरान हुआ.

चेहरा पहचानें, जीतें ईनाम. भाग लेने के लिए क्लिक करें

रुपर्ट मर्डोक के बंद हो चुके अखबार ‘न्यूज ऑफ द वर्ल्ड’ के पूर्व संपादक मजहर महमूद ने पूर्व पाकिस्तानी कप्तान सलमान बट्ट और तेज गेंदबाज मोहम्मद आसिफ की सुनवाई के दौरान ये साक्ष्य दिये.

साउथवार्क क्राउन कोर्ट को दिखाये गये एक वीडियो में एजेंट मजहर माजिद को यह कहते सुना गया कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी और पाकिस्तानी क्रिकेट के कुछ बड़े खिलाड़ी मैच के कुछ हिस्से को फिक्स करने को तैयार थे. यह वीडियो गुप्त रूप से एक कार में फिल्माया गया था.

Advertisement
Advertisement