भारतीय नौकायन (रोइंग) टीम के कोच इस्माइल बेग ने कहा है कि लंदन ओलम्पिक में यदि खिलाड़ी एकल और युगल स्कल्स स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाते हैं तो यह अच्छा परिणाम होगा.
खेल गांव का दौरा करने के बाद बेग ने कहा, 'मैं यहां बड़ी-बड़ी बातें करने नहीं आया हूं. मुझे लगता है कि यदि हम एकल और युगल स्कल्स दोनों में दूसरे दौर में पहुंच जाते हैं तो यह हमारे नाविकों के लिए अच्छा होगा.' नौकायन स्पर्धा लंदन से 36 किलोमीटर दूर इटन डोर्नी में आयोजित होगा.
बेग के मुताबिक, 'हम इटन डोर्नी में कुछ समय से अभ्यास कर रहे हैं, लेकिन यह एकांत है इसलिए हमने त्वरित ओलम्पिक गांव का दौरा करने का फैसला किया.' भारत की तीन सदस्यीय नौकायन टीम में स्वर्ण सिंह (एकल स्कल्स), मनजीत सिंह और संदीप कुमार (युगल स्कल्स) शामिल हैं.
बेग के मुताबिक, 'एकल स्कल्स में 33 जबकि युगल में 22 नाविक हिस्सा लेंगे, अगर इनमें से सभी क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर जाते हैं तो उनके लिए अच्छा होगा.'
बेग ने कहा कि न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, चेक गणराज्य, जर्मनी और ब्रिटेन से एकल में जबकि इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और डेनमार्क से युगल में कड़ी टक्कर मिल सकती है.